Crime

देखे वायरल वीडियो: एक पक्ष दिवाली पर जला रहा था पटाखा तो दुसरे ने किया विरोध, फिर जमकर हुई जूता लात और ढिशुम ढिशुम, एक दुसरे के फाड़े कपडे, औरतो ने भी किया हाथ साफ़ और दिया दो दो हाथ

ए0 जावेद (इनपुट सरताज खान)

गाजियाबाद: दिवाली के रात को पटाखा बजा रहे एक पक्ष को दुसरे पक्ष के द्वारा रोकने पर दो पक्ष आमने सामने हो गए। पहले तो मुहाचाहि चलती रही। जब बातो से बात नही बनी तो जूता लात की नौबत आ गई। जूता लात भी ऐसी कि एक दुसरे के कपडे तक फाड डाले। इस जूता लात और ढिशुम ढिशुम के बीच औरतो ने भी हाथ जमकर साफ़ कर लिया और दो दो हाथ उन्होने भी जड़ डाले।

घटना के समय किसी ने जब सेकेण्ड राउंड वाली ढिशुम ढिशुम हुई तो वीडियो बना लिया और अब ये वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना को लेकर थाना नंदग्राम में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज कराई है। वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि एक ही सोसाइटी का मामला है तो आज कल में दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता हो जायेगा। मगर जिस प्रकार से ढिशुम ढिशुम और कपडा फाड़ने का कम्पटीशन हुआ और उसमे महिलाओं ने भी हाथ साफ़ कर लिया वह आसपास इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। त्यौहार पर सजी धजी महिलाओं का ऐसे ढिशुम ढिशुम में अपना हाथ साफ़ करने का वीडियो शायद पहली बार सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना है।

मामला राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी का बताया जा रहा है। जहा एक पक्ष पटाखा जला रहा था। इसी बीच दूसरा पक्ष पहुंचा। उसने पटाखा जलाने को लेकर आपत्ति जताई, और कहा कि इससे पर्यावरण में प्रदुषण फैलेगा। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते कहा सुनी बड़ी बहस में तब्दील होने लगी और फिर थोड़ी देर बाद मुह की बातचीत हाथ पर से होने लगी और जमकर ढिशुम ढिशुम में बदल गई।

दोनों पक्षों के पुरुष एक-दूसरे पर घूंसे बरसाने लगे। यहाँ तक तो फिर भी ठीक था हाथो में चप्पल भी आ गई और चप्पल बाज़ी भी जमकर हुई। मौके पर खडी महिलाओं ने भी इस ढिशुम ढिशुम में अपना हाथ साफ कर लिया और दो चार उन्होंने भी जड़ दिए। एक दुसरे के कपडे पुरुष सदस्यों द्वारा फाड़े गए। ऐसा लग रहा था कि कपडा फाड़ने का कम्पटीशन हो रहा है। मामला जब तक काबू में आता दोनों पक्षा के कई सदस्यों के कपड़े फट चुके थे। कुछ लोगो ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामले को शांत करवा दिया मगर बात पुलिस के चौखट तक पहुच गई। दोनोप पक्ष एक दुसरे के खिलाफ तहरीर लेकर थाने के दहलीज़ पर नज़र आये।

अब पुलिस करती तो क्या करती। उसने दोनों पक्षों की तहरीर लिया और ऍफ़आईआर दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया की मामले में आवश्यक वैधानिक कारवाई की जा रही है। घटना के बाद अब सुबह से इस ढिशुम ढिशुम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वैसे इस ढिशुम ढिशुम और जूता लात में किसी को कोई गम्भीर चोट नही आई है। मगर कपडे दोनों पक्ष के लोगो के फट गए है। इस मारपीट की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

1 day ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

2 days ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

2 days ago