तारिक़ आज़मी (इनपुट: संजय ठाकुर)
आजमगढ़: आजमगढ़ के फुलपुर थाना क्षेत्र के सराया खुर्द प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक की चप्पलो से सेवा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि यहां पर यह शिक्षक महोदय क्लास में पढ़ने वाली छोटी बच्चियों के साथ आए दिन छेड़छाड़ करता है। इसकी जानकारी जब गांव की महिलाओं को हुई तो उनका पारा चढ़ गया। काफी महिलाएं स्कूल में पहुंच गईं। शिक्षक की शिकायत की तो वह उल्टा रौब गांठने लगा।
यहाँ भी मास्टर साहब को सुकून न मिला और पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शिक्षक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। घटना के सम्बन्ध में पुलिस छात्राओं से भी जानकारी हासिल कर रही है।
दरअसल मामले के सम्बन्ध में जो कुछ ग्रामीणों ने बताया उसके आधार पर कुछ इस प्रकार बात सामने आई कि विद्यालय में पढने वाली बच्चियों ने आरोपी की शिकायत अपने परिजनों से की थी। बच्चियों का कहना है कि क्लास में पढ़ाते समय शिक्षक अभद्रता करता है। उन्हें गलत तरीके से छूता है। इस शिकायत पर गाँव की महिलाए शिक्षक से बात करने गई थी जहाँ वह उलटे महिलाई से ही रौब गाठने लगा था।
फिर क्या था जब महिलाओं के बर्दाश्त की हद खत्म हो गई तो महिलाएं भड़क उठी। उन्होंने अपनी चप्पलें उतारीं और आरोपी शिक्षक पर चप्पलो की बारिश कर डाली। करीब 30 सेकेंड के वीडियो में कई महिलाएं आरोपी को चप्पलों से पीटते हुए दिख रही हैं। इस दौरान स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल के अन्य शिक्षक और स्टाफ भी मौके पर आ गया। उन्होंने जैसे-तैसे महिलाओं को शांत कराया। एक महिला को रोका जाता तो दूसरी महिला चप्पल उठा कर चालू हो जाती। घटना का वहीं मौके पर खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। आरोपी शिक्षक का नाम बी0 के0 यादव बताया जा रहा है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…