Special

बेनिया पार्क: नगर आयुक्त साहब एक बड़ा सवाल ये है कि कार्यदाई संस्था कैसे पार्क में पटाखा मार्किट लगाने हेतु अनुमति पत्र दे सकती है ?, ये पत्र “ब्रीच आफ कॉन्ट्रैक्ट” नही तो और क्या है ?

शाहीन बनारसी

वाराणसी: दीपावली के मौके पर लगने वाली पटाखा मार्किट के लिए आखरी मिनट तक असमंजस की स्थिति अभी भी बनी हुई है। दालमंडी के पटाखा कारोबारियों के लिए कोई स्थान पोस्ट लिखे जाने तक निश्चित नही हो पाया है। कारोबारियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कारोबारी नेता का दावा है कि बेनिया में पटाखा मार्किट लगेगी। जबकि नियम और तरीकत से अगर देखे तो यह संभव तो अब प्रतीत नही होता है। इन सभी कारणों से आज छोटी दीपावली के शाम होने तक कारोबारियों के बीच असमंजस की स्थिति है।

इस दरमियान हमारे हाथ एक पत्र लगा है जिसको देख कर हम भी अचंभित है। दरअसल बेनिया पार्क के नवनिर्माण के बाद से इस पार्क का ठेका नियमानुसार हुआ और कार्यदाई संस्था नई बस्ती, चंदासी जिला चंदौली की श्री साईं टिम्बर को इसका ठेका दिया गया। ये ठेका पांच वर्षो के लिए हुआ है। सत्तारूढ़ दल से बड़ी सियासी पकड़ रखने का दावा करने वाले इस संस्था में दो पार्टनर बताये जाते है एक कमल सोनकर और दुसरे निगम जी। दोनों के साझेदारी में यहाँ पार्क और पार्किंग का ठेका है।

ठेका मिलने के बाद ही संस्था के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठ रहे थे। कभी किसी युवक की पिटाई तो कभी मासूम बच्चो से उठक बैठक करवाने की घटना चर्चा का केंद्र रही है। पार्क में टॉय ट्रेन भी चल रही है और 50 रुपयों में पांच चक्कर रिमोट कार से बच्चे घूम भी रहे है। अब ये खिलौने संस्था ने अपने अनुमति से लगवाए है अथवा नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने इसकी अनुमति दिया है, तो तो जानकारी हासिल नही हो पा रही है। मगर एक बात ज़रूर है कि सुरक्षा के नाम पर शुन्य ही दिखाई देता है। पार्क के बाहर हाथो में लाठिया लेकर बैठे इस संस्था के कर्मचारी खुद की दहशत या फिर सिस्टम इसी डंडे के जोर पर कायम रखते है।

ऐसे परमिशन पत्र क्या संस्था जारी कर सकती है ?

चर्चा में अब इस कार्यदाई संस्था के द्वारा जारी एक पत्र है। दरअसल मामला ये है कि इलाके के एक नेता जी ने पार्क में पटाखे की दुकाने लगवाने की सोची और संस्था से इसकी अनुमति जारी करने के लिए कहा। अब ये नही पता कि संस्था ने कितने लेकर इस सेटिंग गेटिंग खेल में अपनी भूमिका रखी, मगर संस्था ने एक पत्र जारी कर दिया कि अमुक लोगो को पार्क में पटाखा तीन दिन तक बेचने की अनुमति दे रही है।

पत्र में साफ़ साफ़ लिखा है कि हमारी कंपनी साईं टिम्बर जिसने बनिया बाग़ पार्क का टेंडर लिया है और पार्क में हर साल की भांति इस साल भी पटाखा मार्किट लगाने की अनुमति देती है। अब सवाल ये उठता है कि नगर आयुक्त साहब आपने साईं टिम्बर को तो बतौर कार्यदाई संस्था के टेंडर दिया था। इसका काम पार्क के रख रखाव या फिर देखरेख का है। इसका काम पार्किंग में गाडियों को खड़ा करवाना और पार्किंग चार्ज लेना है। पार्क में जाने वालो का टिकट काटना है और उनसे पैसा लेना है। ये संस्था होती कौन है पटाखा मार्किट लगवाने की अनुमति देने वाली।

संस्था ने टेंडर लिया यानी ठेका लिया है, इस संस्था के साझेदार भले वह कमल सोनकर हो या फिर निगम जी, खुद को इस पार्क का मालिक समझ बैठे है। जो काम मालिकाना हक़ रखने वाले करते है वह काम ये दोनों साझेदार कर रहे है। अगर सिविल रूल्स को देखे तो ये मामला पूरी तरह से “ब्रीच आफ कान्ट्रेक्ट” का बनता है। नियमो को देखे तो ऐसे स्थिति में पूरा टेंडर ही निरस्त हो सकता है। या फिर हो सकता है कि शायद नगर आयुक्त साहब ने विशेष रूप से मालिकाना हक दे रखा है।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

32 mins ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

40 mins ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

54 mins ago