तारिक़ आज़मी
वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश द्वारा लाख प्रयास किया जाये कि उनके अधीनस्थ ख़ास निगाह रखे और जुआ तथा नशे के कारोबार को होने न दे। मगर कई इलाके ऐसे है जो ऐसे अपराधो का गढ़ बन चुके है। ऐसा ही एक थाना क्षेत्र है जैतपुरा। हमारे द्वारा खबर का प्रकाशन हुआ कि यहाँ लबे सड़क ठेले पर गांजा ऐसे युवक बेचता है जैसे भाजी तरकारी बिक रही हो। इसके बाद अपने उच्चाधिकारियों की नज़र में मामला आने के बाद जैतपुरा पुलिस एक्शन मोड़ में आती है और गांजा बेचने वाले युवक को धर दबोचती है। उसके पास से आधा किलो से अधिक गांजा भी बरामद होता है।
वीडियो गवाह है कि कि अक्सर ही जुआ के दरमियान जमकर लात घुसे भी आपस में जुआडी कर लेते है। हर वक्त की यहाँ पंचायत रहती है। इलाके के लोग इससे त्रस्त आ चुके है। मगर इस जुआ के अड्डे को संचालित करने वाले के ऊपर कोई फर्क नही पड़ता है। इलाके के कुछ लोगो ने नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर बताया कि कई बार हमने इसकी शिकायत पुलिस से किया मगर पुलिस कोई कार्यवाही नही करती है उल्टे जुआरियो के आका को पता चल जाता है कि शिकायत की गई है और वह बिना नाम लिए गालियाँ भी देता है।
वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे जमकर जुआड़ी अपने फड जमाए है। ये वीडियो इलाके के एक संभ्रांत नागरिक ने हमको अपने आवास से बना कर दिया है। सुबह से लेकर रात तक जमे इस फड पर रोजाना लाखो का वारा न्यारा हो जाता है। बताया जाता है कि सबसे न्यूनतम चाल यहाँ 500 की होती है। एक कभी कभी तो एक साथ कई फड यहाँ लग जाते है। तस्वीरो और वीडियो को आप देख सकते है कि कैसे आराम से ज़मींन पर पालथी मार के बेफिक्री के साथ जुआ हो रहा है।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…