तारिक़ खान
प्रयागराज: चुनाव कोई भी हो वो अपने साथ तंज कसने का दौर लेकर आता है। मैनपुरी उपचुनाव नज़दीक है। उपचुनाव से पहले ही तंज कसने का सिलिसला भी शुरू हो गया है। मैनपुरी उपचुनाव से पूर्व अखिलेश यादव का परिवार एक हो गया मिलकर साथ लड़ने को। जिसके चलते मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के पूर्व सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा चाचा शिवपाल यादव के पैर छुवे गये जिस पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चाचा का सम्मान सिर्फ चुनाव तक ही सीमित न रह जाए। कहा की हमारे भारतीय संस्कार हैं कि बड़ों का आदर और सम्मान करें, लेकिन यह चुनावी नहीं होना चाहिए।
कहा कि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा चुनाव जीतने के बाद हम मैनपुरी लोकसभा सीट भी जीतने जा रहे हैं। बीते कुछ चुनाव में सपा की भाषा का जनता जवाब दे रही है। इसी वजह से आज उनके परिवार का कोई भी सदस्य लोकसभा का सदस्य नहीं है। वही आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर केशव ने कहा कि आम आदमी पार्टी का नाम अब पाप पार्टी होना चाहिए।
इसके पूर्व प्रयागराज आगमन पर केशव प्रसाद मौर्य का एयरपोर्ट पर भाजपाइयों ने स्वागत किया। सर्किट हाउस आने के बाद उन्होंने आम लोगों की समस्याएं भी सुनीं। अफसरों से लोगों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण का निर्देश उन्होंने दिया। इस अवसर पर सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, दीपक पटेल, अवधेश चंद्र गुप्ता, गणेश केशरवानी, राजेश केशरवानी, पवन श्रीवास्तव, विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…