Accident

दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

मो0 कलीम

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के जिले हमीरपुर में दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। बताते चले कि युवक बाइक से अपने घर वापस जा रहा था तभी युवक की राठ-उरई मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई जबकि युवक का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार उरई के इंद्रानगर मोहाल निवासी देवेश सोनी ने बताया कि उनका छोटा भाई अवधेश कुमार (26) सोने चांदी के आभूषणों का व्यापार करता था। सोमवार सुबह व्यापार के सिलसिले में अपने साथी आशू (24) के साथ बाइक से महोबा गया था। देर शाम वापस घर लौटते समय उरई मार्ग पर चुरहा गांव के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे अवधेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आशू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने सीएचसी राठ में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया।

डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि मृतक के सिर में गंभीर चोट लगी थी। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव अपने घर ले गए। परिजनों ने बताया कि अवधेश की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। पत्नी आरती का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक हेलमेट नहीं पहने था। जबकि बाइक पर पीछे बैठा आशू हेलमेट लगाए था। वही ट्रेनी सीओ राजेश कमल ने कहा कि किसी ने कोतवाली में सूचना नहीं दी है।

Banarasi

Recent Posts