Accident

बिजनौर: सड़क किनारे लगे बोर्ड में बाइक टकराने से एक व्यक्ति की हुई मौत, दो घायल

मो0 कुमैल

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक हादसा हो गया। दरअसल नूरपुर थानाक्षेत्र में सड़क किनारे लगी बोर्ड में एक बाइक जा टकराई जिससे हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल है। हादसा कल शनिवार की देर रात का है। हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया तथा दो घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। परिजनों को पता लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार अफजलगढ़ थाने के गांव गोवर्धनपुर उर्फ नावका निवासी रूपल कुमार गांव के ही रिंकू व धामपुर थाने के गांव पाडली बसेड़ा निवासी अजयपाल के साथ बुलेट बाइक से गोहावर से धामपुर जा रहे थे। रात करीब 11 बजे उनकी बाइक मुरादाबाद रोड पर पंचशील नर्सिंग होम के सामने सड़क किनारे लगे एक बोर्ड से टकरा गई।

हादसे में रूपल कुमार (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रिंकू व अजयपाल घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

Banarasi

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

12 hours ago