Others States

बढ़ रहे सर्दी के सितम ने दिखाया ठण्डे का असर, दिल्ली में सीजन की पहली सर्द रात, जानें मौसम का हाल

मो0 कुमैल

नई दिल्ली: हलके-फुल्के पड़ रहे ठण्ड ने अब अपना रुख ज़ोरदार ठण्ड की ओर करना शुरू कर दिया है। सर्द मौसम भी अब सितम करने के मूड में आ गई। धीरे-धीरे ठण्ड में इजाफा तो हर दिन देखने को मिल रहा। पछुआ हवाओ ने ठण्ड बढाना तो कई दिनों से ही शुरू कर दिया था। अब गलन भी शुरू हो गया है। ठण्ड का असर अब हर तरफ दिखाई देने लगा है।

बताते चले कि पहाड़ों पर बर्फबारी होने और हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी होने से देश के अनेक हिस्सों मे ठंड का रंग अब जमने लगा है। हालांकि, हाड़कंपाने वाली ठंड का दौर अभी दूर है। यह दिसंबर में ही नजर आ सकता है जिस तरह से रोज़ ठण्ड में इजाफा देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान तक ठंड का असर दिखाई दे रहा है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0 तो लेह में शून्य से 10 डिग्री नीचे पहुंच गया है।

इधर दिल्ली व जम्मू में यह 8-9 डिग्री तक आ चुका है। जयपुर, चंडीगढ़, देहरादून में 11 डिग्री तो शिमला में यह 6 डिग्री तक चला गया है। ऐसे में गर्म लिबास जरूरी हो गए हैं। यूपी में भी पारा लगातार गिर रहा है। राज्य के कई शहरों में तापमान 11 से 13 डिग्री के बीच चल रहा है। वही अगर दिल्ली के मौसम की बात करें तो बुधवार को पारा सामान्य से तीन लुढ़ककर सीजन में अब तक का सबसे कम आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में पारा और गिरेगा। साथ ही सुबह में धुंध छाई रहेगी।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र अब गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र का रूप ले चुका है। अब यह उत्तर पश्चिम दिशा में उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्रप्रदेश की ओर बढ़ेगा। इसके असर से अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, अंडमान निकोबार व तटीय आंध्र प्रदेश में कुछेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आंतरिक कर्नाटक में भी छुटपुट वर्षा हो सकती है।

Banarasi

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago