Accident

हाथरस में हुआ दर्दनाक हादसा: 11 वाहनों में हुई टक्कर, 25 घायल

तारिक़ खान

डेस्क: रात करीब 11 बजे हाथरस में 11 वाहन के आपस में टकराने से दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में जीटी रोड पर सिकंदराराऊ से 3 किलोमीटर आगे टाटा वर्कशॉप के सामने हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोग घायल हुए है। बताते चले कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे वाहन से भिड़ गया। इसके बाद पीछे आ रहे  वाहन आपस में टकराते गए।

इस प्रकार 11 वाहन आपस में एक दूसरे से टकरा गए। इसमें ट्रक मेटाडोर तथा छोटे चार पहिया वाहन भी शामिल थे। इतने वाहनों के आपस में भिड़ने से जीटी रोड पर हड़कंप मच गया। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। कई वाहन तो साइड में जाकर के पलट गए तथा कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए। घायलों में 7 को तत्काल सीएचसी ले जाया गया। दुर्घटना के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। 3 घंटे बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाया।

Banarasi

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

12 hours ago