Ballia

तेज़ रफ़्तार एम्बुलेंस ने मारी रेलवे फाटक को टक्कर, 10 घंटे बंद रहे रेलवे फाटक से आम जन हुवे परेशान

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड: बलिया किडिहरापुर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की देर शाम रेल क्रॉसिंग के गेट में  तेज रफ्तार एक प्राइवेट एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन जोरदार टक्कर से एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही रेल फाटक का लॉक भी फस गया।

लगभग 10 घंटे रेलवे फाटक बंद होने से दोनों तरफ लंबी वाहनों की कतार लग गई। किडिहरापुर केबिन संख्या 27 सी के गेट मैन तत्काल इस घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी सूचना मिलते ही इंदारा आरपीएफ मऊ आरपीएफ के टीम देर रात किडिहरापुर स्टेशन पहुंची सुबह करीब 7 बजे रेलवे का लॉक खुला जिसमें रेलवे को लगभग एक लाख का नुकसान बताया जा रहा है। वही एंबुलेंस में सवार मरीज को दूसरे वाहन से इलाज कराने के लिए भेजा गया। वही रेलवे के आरपीएफ के जवानों ने क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को जप्त कर कार्रवाई किया गया

Banarasi

Recent Posts