Health

काली किशमिश खाने के फायदे जान कर आप भी करेगे इसको अपनी रोज़मर्रा की डाइट में शामिल, जाने काली किशमिश के फायदे

शिखा प्रियदर्शिनी

मेवे खाने की सलाह डॉक्टर से लेकर घर के बड़े बुजुर्ग देते हैं। क्योंकि इनमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। किशमिश, काजू, बादाम, अखरोट, खजूर आदि लोग सुबह खाली पेट खाना पसंद करते हैं। खजूर को तो चिकित्सक 100% डाईट कह कर भी अक्सर पुकारते है। तमाम मेवो की खूबियाँ है और इनके सेवन से आप दिन भर इंसान ऊर्जावान रहता हैं। इसी तरीके से एक सुखा मेवा है काली किशमिश।

काली किशमिश के फायदे अनेक है। इनके आप फायदे जानेगे तो आप खुद भी अपनी डाइट में इसे शामिल करके इसका लाभ उठा लेंगे। काली किशमिश में कैलोरी (300 kcal), प्रोटीन (30.57g), कार्बाहाइड्रेट (78.57g), फाइबर (3.6g), शुगर (60.71g), कैल्शियम (36mg), आयरन (1.93 mg), सोडियम (11 mg), विटामिन सी (2.1 mg) पाया जाता है।  इसके प्रयोग से कब्ज की परेशानी से निजात मिलती है, क्योंकि इसके फाइबर वाले गुण पेट के लिए अच्छे हैं। यह मलत्याग करने की प्रक्रिया का आसान बना देती है।

काली किशमिश खाने से दिमाग तेज होता है। आपके याद करने की शक्ति बूस्ट होती है। लेकिन इसको भिगोकर ही खाएं। वहीं, इसके प्रयोग से हड्डियां भी मजबूत होती हैं। खराब कोलेस्ट्रॉल को घटाने का भी काम ये सूखा मेवा बखूबी करता है। इससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। यह स्किन की सुंदरता के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें विटामिन सी पाया जाता है। इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। संक्रमित बीमारियों का भी खतरा कम होता है। कोरोना जैसी बीमारियों से भी बचाव करता है। यह इम्यून बूस्टिंग फूड कहलाता है।

काली किशमिश कितनी मात्रा में प्रयोग करे

10 से 12 काली किशमिश को रात में भिगोकर प्रतिदिन सुबह खाया जा सकता है। हां, अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह पर खाएं।

डिस्क्लेमर: लेख में सलाह सहित प्रदान की गई सामग्री केवल सामान्य जानकारी के आधार पर है और यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प हरगिज़ नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। PNN24 न्यूज़ इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

pnn24.in

Recent Posts

सामन्तवादी सत्ता को PDA पावर से हराना होगा: सांसद रामाशंकर राजभर

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): सलेमपुर लोकसभा के रामाशंकर राजभर नें सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र…

7 hours ago

यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे एसीपी मोहसिन खान और आरोप लगाने वाली पीएचडी छात्रा नहीं आई एसआईटी के सामने बयान दर्ज करवाने

ईदुल अमीन डेस्क: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में नामजद एसीपी…

9 hours ago