शाहीन बनारसी
वाराणसी: बनारस व्यापार मंडल के विगत दिनों हुवे चुनाव में नियमो की अनदेखी और बनारस व्यापार मंडल के अस्तित्व पर लगे प्रश्नचिन्ह से क्षेत्र के व्यापारी वर्ग में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। व्यापारियों ने इस समस्या का निस्तारण निकाला और नया संगठन आज पंजीकृत करवा कर अपना अध्यक्ष मो0 साजिद “गुड्डू मुरमुर” को चुन लिया है। वही युवा अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी फुरकान खान के कंधो पर दिया गया है।
यही नही 5100 रुपया नामांकन फीस लेकर चुनाव करवाने वाली चुनाव समिति ने संगठन का रिनिवल तक नही करवाया था। रिनिवल 13 वर्षो से नही हुआ है इसकी चिंता संगठन का चुनाव करवाने वालो को नही हुई। जब हमने इस समबन्ध में कल इस चुनाव के मुख्य कर्ताधर्ता के रूप में रहे हाजी मुश्ताक अहमद से सवाल किया तो उन्होंने सपाट शब्दों में कहा था कि संगठन का चुनाव हो गया है। जिस बनारस व्यापार मंडल की आप बात कर रहे है वह बनारस व्यापार मंडल ये नही है। इस संगठन का चुनाव हुआ है, अब इसका पंजीकरण करवाया जाएगा। हमने इस जवाब को लेकर भी कल समाचार का प्रकाशन किया था।
वही इस सम्बन्ध में बात करते हुवे नवसृजित “न्यू बनारस व्यापार समिति” के अध्यक्ष मो0 साजिद “गुड्डू” ने कहा कि व्यापारी भाइयो ने मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं तन मन धंन से उस विश्वास पर खरा उतरूंगा और उनके हितो की रक्षार्थ अपना सर्वत्र न्योछावर कर दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि व्यापारी भाइयो ने जो विश्वास मुझपर जताया है मैं उसका आभारी हु, और उनके सुख दुःख में हमेशा खड़ा रहूँगा।
हमसे बात करते हुवे नवसृजित व्यापारी संगठन के नवनियुक्त युवा अध्यक्ष फुरकान खान ने कहा कि मैं कृतज्ञ हु अपने उन व्यापारियों का जिन्होंने मुझको इस काबिल समझा। मैं उनके लिए हमेशा खड़ा था और उनके हितो की रक्षार्थ हमेशा खड़ा रहूँगा। हम व्यापारियों के हर समस्या का समाधान करने के लिए अपनी पूरी कुवत लगा देंगे। उनका अहित किसी भी प्रकार से नही होने देंगे।
वही इस नवसृजित संगठन में मो0 साजिद उर्फ़ गुड्डू और फुरकान खान की नियुक्ति पर व्यापारियों में ख़ुशी की लहर दिखाई दी। इस क्रम में व्यापारियों ने एक दुसरे का मुह मीठा करवा कर बधाई दिया साथ ही भीखाशाह गली के नुक्कड़ पर आतिशबाजी कर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया। नियुक्ति के बाद इलाके के बुज़ुर्ग व्यापारियों से मुलाकात करने के लिए दोनों पदाधिकारी गये और उनकी दुआये लिया। इस मौके पर व्यापारियों में हर्ष की लहर दिखाई दी।
आफताब फारुकी डेस्क: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर के…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…