तारिक़ आज़मी
वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर के बहुविवादित खेत पर कल देर रात से अचानक जोरो शोर के साथ चारदीवारी घेरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इस संपत्ति पर एक नही बल्कि दो दो कोर्ट केस होने और एक केस में कथित तौर पर स्टे के बावजूद भी शनिवार रविवार अदालत बंद होने का फायदा उठा कर ज़बरदस्ती कब्जा किया अवैध रूप से किया जा रहा है। भारी संख्या में मजदूर और मिस्त्री के साथ मदनपुर के एक कुख्यात बाहुबली द्वारा कब्ज़ा किया जा रहा है।
इस संपत्ति को लेकर जमकर विवाद और तनाव आज से दो दशक पहले भी हो चूका है। एक पार्टी मस्जिद होने के कारण क्षेत्र में तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया था। मगर इस सबके बावजूद भी कल देर रात से ताबड़तोड़ बहुतायत में मजदूर और मिस्त्री लगा कर चारदीवारी घेरी जा रही है। सवाल ये उठता है कि जब अदालत में छुट्टी है और कोई भी अदालती कार्यवाही कल ही हो सकती है तो फिर आखिर इतनी जल्दी क्या है? दूसरा पक्ष सोमवार को लेटेस्ट स्टे की कापी उपलब्ध करवाने को कह रहा है तो फिर आखिर इतनी जल्दी क्यों है? आखिर एक दिन रुकने में क्या हर्ज है? अगर कल सपत्ति पर स्टे की कापी प्रदान हो जाती है तो क्या फिर ये चारदीवारी जो आदमकद हो चुकी है को कोई तोडवा सकता है। क्षेत्र में सुगबुगाहट कभी भी बड़े विवाद को जन्म दे सकती है।
क्या कहती है पुलिस
इस सम्बन्ध में हमने आदमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक से बात किया तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इंकार करते हुवे कहा कि मैं अभी मामले का संज्ञान लेकर मामले को देखता हु। यदि संपत्ति में विवाद है तो ऐसा कार्य बेशक गैरकानूनी है। वही मस्जिद कमेटी का कहना है कि 8 दिसंबर तक प्रभावी स्टे आदेश है जिसकी प्रति हम कल अदालत खुलने के बाद ही उपलब्ध करवा सकते है। मौके पर बाहुबल से निर्माण कार्य जारी है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…