यश कुमार
सूरत: गुजरात में चुनावी सरगर्मिया तेज़ होती जा रही है। एक तरफ जहा सत्ता में वापस आने के लिए भाजपा अपनी जी जान लगाये हुवे है वही दूसरी तरफ भाजपा का रास्ता मुश्किल करने के लिए मजबूत हो चुके विपक्ष का दावा है कि इस बार सत्ता से भाजपा को बेदखल करके मानेगे। एक तरफ कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव मैदान में है वही दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी गुजरात में इतिहास बनाने का दावा कर रही है। इस बीच भाजपा द्वारा घोषित नरोदा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नरोदा पाटिया हत्याकांड के दोषी करार दिए गए मनोज कुकरानी की पुत्री को भाजपा ने यहाँ अपना प्रत्याशी बनाया है।
बेटी के चुनाव प्रचार में मनोज कुकरानी और माँ भी मदद कर रही है। मनोज कुकरानी के परिवार के अन्य सदस्यों की भी दलील है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया था, लेकिन किसी वजह से उनका नाम इस केस से जुड़ गया था, और इसी वजह से वह भुगत रहे हैं। मनोज कुकरानी का परिवार दलील दे रहा है कि “जनता को विकास चाहिए, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात भाजपा बहुत अच्छी तरह विकास के काम कर रही है, इसलिए नरोदा पाटिया हत्याकांड के बारे में बात करने का कोई तुक नहीं है। उस केस का चुनाव से कोई कनेक्शन नहीं है…।”
पेशे से डॉक्टर पायल कुकरानी के पास कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है, और नरोदा से मौजूदा भाजपा विधायक का टिकट काटकर उन्हें दिया गया है। इस पर विपक्ष का कहना है कि भाजपा ने गुजरात दंगों के दोषियों को इनाम देने के लिए पायल को टिकट दिया है। नरोदा से ही आप प्रत्याशी ओमप्रकाश तिवारी ने कहा, “पार्टी वालों ने समझा होगा कि भाई, इस परिवार का भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में काफी योगदान रहा, इसलिए हमें भी कुछ देना चाहिए। इसलिए मनोज (कुकरानी) के घर से उन्हीं की पुत्री, यानी पायल बेन को कैंडिडेट बनाया…”
सबा अंसारी डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज एक पत्रकार वार्ता में…
ए0 जावेद वाराणसी: कातिल चाईनीज मंझे के खिलाफ अभियान के तहत चौक थाना इस्पेक्टर विमल…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: कुम्भ मेले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल उठा…
मो0 कुमेल कानपुर: पुलिस के कई कारनामे वैसे चर्चा में रहते है। कभी चूहे गांजा…
तारिक खान डेस्क: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस क्रम…
आफताब फारुकी डेस्क: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में…