Ballia

बेल्थरा रोड: सीडीओ ने किया विकास कार्यो का निरिक्षण

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। समाधान दिवस पर शनिवार को स्थानीय तहसील पहुंचे सीडीओ प्रवीण वर्मा ने क्षेत्र के ससना बहादुरपुर गांव में न्याय पंचायत भवन पर पहुँचकर विकास कार्यो का निरीक्षण कर आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी ली। लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान कार्ड की प्रगति कम पाए जाने पर सीडीओ ने आशा कार्यकत्री पर भड़क गए।

उन्होंने इस पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए वहां मौजूद सीएचसी सीयर के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह व एवं ग्राम प्रधान को आदेशित किया कि वह आशा कार्यकत्री मीरा देवी के द्वारा कार्य मे लापरवाही के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करें। सीडीओ ने अधीक्षक से यहां तक कहा कि वह उसके इस लापरवाही के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान से उसके निष्कासन तक के लिए निर्देश दें।

जानकारी के अनुसार ससना बहादुरपुर में तीन आशा कार्यकत्री की नियुक्ति है जिसमे दो का निरीक्षण के दौरान कार्य संतोषप्रद मिला जबकि एक आशा कार्यकत्री का कार्य सन्तोष जनक न होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। मौके पर पंचायत सहायक आयुष्मान कार्ड बनाते दिखे। उधर सीडीओ के इस कड़ी टिप्पणी पर आशा कार्यकत्रियो में नाराजगी देखी गई। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी मधुछन्दा सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह, ग्राम प्रधान बलदेव यादव, बाउल यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

10 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

10 hours ago