तारिक़ आज़मी
वाराणसी: वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में विगत माह एक बुज़ुर्ग भाजपा नेता की हत्या दारुबाज़ो ने कर दिया था। बुज़ुर्ग भाजपा नेता इन दारुबाजो को सड़क पर दारु पीने से रोकते थे। इसके बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सख्त निर्देश दिए और सख्ती थोडा हुई भी। मगर वक्त गुज़रा और सख्ती मुलामीयत में तब्दील हो गई है। सड़क पर दारुबाज़ आपको दिखाई दे जायेगे बैठ कर दारु अथवा बीयर पीते हुवे। ऐसा लगता है जैसे ये दिखाना चाहते हो कि आज हमने बड़े बहादुरी क़ा काम किया और दारु अथवा बीयर पिया।
सबसे अचम्भे की बात ये है कि इस प्रकार से सड़क पर बैठ कर होती नशाखोरी करने वालों को पुलिस का भी डर नही हॉट है। तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि बियर शाप के चबूतरे पर बैठ कर युवक हाथो में बियर केन लिए हुवे है और उसके ठीक सामने पुलिस कर्मी खड़े है। मगर युवक को कोई फिक्र नही है। इस बेफिक्री का कारण समझ से परे है। वही इन नशेड़ियो को क्यों नज़र अंदाज़ कर रही है यह स्थानीय कोतवाली पुलिस जाने। तस्वीर आज बृहस्पतिवार को दोपहर लगभग 12 बजे ली गई है। ये कोई आज की ही बात नही है बल्कि रोज़मर्रा की बात है। शरीफ लोगो ने इस रास्ते का इस्तेमाल ही लगभग बंद कर है और केवल वैकल्पिक मार्ग के तौर पर ही इस्तेमाल करते है। अब देखना होगा कि कब कोतवाली इस्पेक्टर साहब की निगाहें करम इस तरफ जाती है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…