Crime

14 नवम्बर को वाराणसी के कन्दवा में हुई महिला के हत्या का आरोपी चढ़ा मंडुआडीह पुलिस के हत्थे

अनुराग पाण्डेय

वाराणसी: मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के कन्दवा के आनंद नगर कॉलोनी में महिला अनीता पांडेय (46) की हत्या के आरोपी अमित तिवारी उर्फ रोहित तिवारी निवासी मांनगो, जमशेदपुर झारखंड स्थाई पता अरवल, बिहार को पुलिस ने गुरुवार को अखरी बायपास रोहनिया से गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी राजिव कुमार सिंह सहित एसआई सौरभ पाण्डेय और सुभेन्द्र दीक्षित आदि की के प्रयास से यह गिरफ़्तारी हुई है।

बताते चले कि 14 नवंबर को आनंद नगर कॉलोनी में बैंककर्मी देवचंद पांडेय पत्नी अनीता पांडेय के सिर पर डंडे से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। देवचंद पांडेय द्वारा मृतका के भांजे अमित उर्फ रोहित तिवारी के खिलाफ मंडुवाडीह थाने में तहरीर दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने  मुकदमा कायम किया था। जिसकी विवेचना प्रचलित थी और पुलिस अमित की तलाश कर रही थी। आज आखरी पर अमित के होने की सुचना पाकर पुलिस ने घेरेबंदी किया तो अमित पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करता है। मगर पुलिस उसको दौड़ा कर पकड़ लेती है।

पुलिस पूछताछ में अमित ने बताया की वह नशे का आदी था, कुछ दिन पूर्व आनंद नगर कॉलोनी स्थित आवास पर रुपए चोरी करते हुए अनीता पांडे ने उसे पकड़ लिया था, मारा पीटा भी था। जिसके बाद उसने मामी अनीता पांडेय को सबक सिखाने हेतु 14 नवंबर को जमशेदपुर ना जाकर मामी को सबक सिखाने के लिए मुगलसराय से चितईपुर पहुंचा व चेहरे पर कपड़ा बांधकर आनंद नगर कॉलोनी पहुंचा। निर्माणाधीन प्लाट से डंडा लेकर मामी अनीता पांडेय के घर में घुस गया, डंडे से सिर पर लगातार कई वार कर उनकी हत्या कर दी और मकान के पीछे रास्ते से निकल कर चितईपुर पहुंचा। वहां से मुगलसराय गया फिर जमशेदपुर चला गया था।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

14 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

14 hours ago