ए0 जावेद
वाराणसी: पूर्वांचल की सबसे बड़ी मार्किट दालमंडी-सराय हडहा-नई सड़क आदि क्षेत्र के कारोबारियों में सुरक्षा की भावना जागृत कर उनकी समस्याओं के निरकरण और उनके अधिकारो के रक्षार्थ बनी न्यू बनारस व्यापार समिति के पदाधिकारियों ने आज दुकानदारों के दूकान पर जाकर उनसे मुलाकात किया और उनकी समस्याओं को जाना तथा जल्द से जल्द निस्तारण हेतु उन्हें आश्वस्त किया। इस दरमियान कारोबारियों ने भी अपने नेताओं का तहे दिल से इस्तकबाल किया।
इस दरमियान समिति के संस्थापक सदस्यों से भी सभी पदाधिकारियों ने मुलाकात कर उनकी दुआये लिया। समिति के संस्थापक सदस्यों से मुलाकात के दरमियान जानकारी हासिल हुई कि कुछ लोग आकर उनको भ्रमित कर रहे है और अफवाह फैला रहे है कि उनके आधार कार्ड की फोटो कापी का दुरूपयोग हुआ है और वह लोग एक अप्लिकेशन पर हस्ताक्षर कर दे ताकि दुरूपयोग रुक सके। वही कतिपय लोगो के द्वारा यह भी अफवाह फैलाई गई कि न्यू बनारस व्यापार समिति के लोग डाटा कलेक्ट करके सबसे पैसे उतार रहे है। न्यू बनारस व्यापार समिति ने इन अफवाह से सम्बन्धित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
इस सम्बन्ध में न्यू बनारस व्यापार समिति के संरक्षक मो0 आसिफ शेख ने कहा कि बनारस व्यापार मंडल में हुवे खरमंडल के बाद उसके कुछ कथित लोग आम दुकानदारों के बीच दुर्भावना वश अफवाह फैला रहे है। ये अफवाह फैलाने वाले वही लोग है जो बेनिया में पटाखा मार्किट लगवाने की अफवाह फैला कर कारोबारियों का नुक्सान पहले ही करवा बैठे है जिसके काल रेकार्डिंग तक के साक्ष्य हम लोगो के पास मौजूद है कि किस तरीके से आज दुकानदारों को लोगो ने भ्रमित कर दिया था जबकि प्रशासन ने ऐसी कोई अनुमति नही दिया था।
संरक्षक एनुद्दीन एनु और अबुल खैर मिस्टर ने संयुक्त रूप से बहुत कुछ स्थिति साफ़ करते हुवे बताया कि लोग अफवाहों के सौदागर है। अफवाह पर ही कुछ लोगो का वजूद कायम रहता है। जैसे वाई2के था वैसे ही कुछ लोग भी होते है इस संसार में। हमने अपने स्थापना के पहले ही दिन से काम किया व्यापारियों के हितो में। उनको पेट में दर्द हुई और अफवाह फैलाया कि यह संस्था बिल्डर्स की है। जबकि हकीकत ये है कि हमारी संस्था का हर एक पदाधिकारी अपना कारोबार रखता है। जिसका मुख्य काम कारोबार और दूकान है। रही बिल्डर की बात तो बिल्डर्स भी कारोबारी है। वह अपना पैसा और श्रम लगा कर कारोबार कर रहे है। हम उनके हितो के लिए भी संघर्षशील है और हमेशा रहेगे। हम एक खोमचे वाले के लिए भी संघर्ष कर रहे है तो छोटे दुकानदार और बड़े शोरूम के कारोबारियों के हितो पर भी संघर्ष करेगे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…