तारिक़ आज़मी
वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित बहुविवादित संपत्ति खेत पर शनिवार देर रात से मदनपुरा स्थित रामपुरा निवासी लक्सा थाने के हिस्ट्रीशीटर भू-माफिया द्वारा अचानक अवैध रूप से कब्ज़े का प्रयास जारी हो गया। इस संपत्ति के ऊपर एक नही बल्कि दो केस अदालत में विचाराधीन है। इसके बावजूद भी बाहुबल और सेटिंग गेटिंग के खेल को खेलते हुवे भू-माफिया द्वारा सपत्ति की चारदिवारी खिचवाई जाने लगी। दो दिन अदालत के बंद रहने का नाजायज़ फायदा उठाते हुवे बाहुबल और सेटिंग के बल पर आदमकद चारदीवारी भी उठवा लिया गया।
रविवार के दोपहर तक मामला मीडिया में आने के बाद हमारी खबर का असर हुआ और आदमपुर पुलिस अपनी कार्यवाही को निष्पक्ष बनाने की कवायद करते हुवे शाम को लगभग 4 बजे काम रुकवाई। फिर भी चूहा बिल्ली का खेल भू-माफिया ने जारी रखा था। पुलिस आती तो काम बंद होता जाती तो दुबारा उससे भी तेज़ रफ़्तार से काम जारी हो जाता। अदालत का आदेश ताख पर रख कर भू-माफिया हिस्ट्रीशीटर के द्वारा शाम 4 बजे जब स्थानीय पुलिस ने काम रुकवा दिया तब तक नवय्यत संपत्ति की बदल डी गई थी। सूत्र बताते है कि इस दरमियान खुद हिस्ट्रीशीटर मौके पर अवैध असलहो के साथ मौजूद था।
अब जब स्टे की प्रति थाने को उपलब्ध हो चुकी है। हमारे समाचार के साथ भी पब्लिश है और आम जनता देख रही है तो सवाल बड़ा उठता है कि क्या अब आदमपुर पुलिस “अदालत की अवमानना” का मामला इस कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भू माफिया पर दर्ज कर कार्यवाही करेगे ? क्योकि पुलिस को मुगालते में रख कर युद्ध स्तर पर विवादित और निषेधाज्ञ लगी हुई संपत्ति की नवय्यत बदल डाली। इस सवाल का जवाब तो सिर्फ आदमपुर इस्पेक्टर के पास ही होगा कि वह कार्यवाही करेगे अथवा बात आई और गई करार दे देंगे।
गौरतलब हो कि वाराणसी के आदमपुर क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर के बहुविवादित खेत पर शनिवार देर रात से अचानक जोरो शोर के साथ चारदीवारी घेरने का सिलसिला चला। इस संपत्ति पर एक नही बल्कि दो दो कोर्ट केस होने और एक केस में स्टे के बावजूद भी शनिवार रविवार अदालत बंद होने का फायदा उठा कर ज़बरदस्ती कब्जा करने का प्रयास हुआ और आदमकद चारदीवारी उठ गई। भारी संख्या में मजदूर और मिस्त्री के साथ मदनपुर इलाके का निवासी लक्सा थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर द्वारा कब्ज़ा करने का प्रयास किया गया जिसमे स्थानीय पुलिस की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध नज़र आई। जब्व्की वाद संख्या 721/2001 सिविल जज सी0डी0 की अदालत में विचाराधीन है जिसमे अदालत ने स्थगनादेश दे रखा है। वाद में वादी मुकदमा मस्जिद पीर फत्ते है। मस्जिद के मुत्वल्लियान के पास एक स्टे की कापी भी है। वह स्टे की मियाद कंडीशनल थी और वर्ष 2019 के 10 अक्टूबर तक थी। जो इस केस की नेक्स्ट हियरिंग थी। मस्जिद कमेटी का कहना है कि उक्त स्थगनादेश आगे बढ़ गया है। सोमवार को अदालत खुलने पर उसकी नवीनतम प्रति प्रदान कर दिया जायेगा। मगर स्थानीय पुलिस हिस्ट्रीशीटर की सुन रही थी उनकी सुन ही नही रही थी।
इस संपत्ति को लेकर जमकर विवाद और तनाव आज से दो दशक पहले भी हो चूका है। एक पार्टी मस्जिद होने के कारण क्षेत्र में तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया था। मगर इस सबके बावजूद भी पुलिस का ऐसा उदासीन रहना शांति व्यवस्था के लिए एक बड़ा खतरा था। देर रात से ताबड़तोड़ बहुतायत में मजदूर और मिस्त्री लगा कर चारदीवारी घेरी जाना वह भी अदालत की छुट्टी के दिन, नियत पर आम इंसान के शक खड़ा कर सकता है कि आखिर इतनी जल्दी क्या है? आखिर एक दिन रुकने में क्या हर्ज है? अब सवाल ये है कि चारदीवारी जो आदमकद हो चुकी है को क्या पुलिस तोडवा सकती है? क्योकि यहाँ खेल तो संपत्ति की नवय्यत बदलने का था और अदालत के हुक्म की अवमानना करते हुवे ये काम हो भी गया।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…