Others States

ज़ालिम शिक्षा या ज़ुल्म की तालीम: राजस्थान में सरकारी स्कूल के शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई करके तोड़ी छात्र की कमर

अब्दुल रज्जाक

जयपुर: शिक्षा के साथ ज़ुल्म की कई दास्ताने सामने आई है। मगर इस बार एक ऐसी घटना सामने आई है जिसको जानकर आपके मुख से बरबस निकल पड़ेगा की जामिल शिक्षा या फिर ज़ुल्म के साथ ये तालीम है। राजस्थान के एक सरकारी स्कूल की घटना मीडिया की सुर्खियों में है। राजस्थान के टोक जिले में शिक्षक ने एक छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। 15 साल के इस बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

घायल छात्र पिता ने घटना के सम्बन्ध में बताया कि लंच के समय बच्चा बात कर रहा था। इस पर नाराज़ हुवे शिक्षक ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दिया। घायल छात्र के पिता ने तफसील से घटना के सम्बन्ध में मीडिया से बताते हुवे कहा की शिक्षक ने आते ही गर्दन पकड़कर बच्चे को नीचे गिरा दिया और इसके बाद उसके गर्दन पर पैर रखकर उसे मारने लगा। शिक्षक ने उसे तब तक मारा, जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया। अन्य बच्चे डरकर शोर मचाने लगे तो वहां अन्य शिक्षक भी आ गए और बच्चों को धमकाने लगे कि इस बारे में किसी को नहीं बताना है। अपने माता-पिता को भी नहीं।

इस सम्बन्ध में अधिकारियों का कहना है की मामला उनके संज्ञान में है। इस मामले में शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार बच्चे की पीठ में चोट आई है। मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

19 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

20 hours ago