ईदुल अमीन/साहिल शफी
वाराणसी: दालमंडी के बहुचर्चित प्रकरण में आज फरार चल रहे शातिर वारंटी राशिद खान के घर पर चौक पुलिस ने अदालत के हुक्म पर एक बार आज फिर मुनादी करवाया है। अदालत के हुक्म की तामीर करते हुवे राशिद खान के दरवाज़े पर चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने डुगडुगी पिटवा कर नोटिस चस्पा किया कि “फरार वारंटी राशिद खान 25 नवंबर तक अदालत में अथवा थाना चौक पर हाज़िर हो अन्यथा कुर्की की कार्यवाही हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार राशिद के एक अन्य वारंटी भाई आरिफ को आज हाई कोर्ट ने ज़माबत दे दिया है। मगर उसका भी आदेश अभी पुलिस को प्राप्त नही हुआ है। इन सबके बीच राशिद खान अभी भी फरार है और उसने जिला जज की अदालत में अपनी अग्रिम ज़मानत की अर्जी लगा रखा है। जिसमे उम्मीद है कि कल फैसला आ सकता है। तमाम कानूनी पेच खेल रहा राशिद खान अभी भी फरार है। पिछले माह भी अदालत ने फरार घोषित कर राशिद खान के खिलाफ 82 की कार्यवाही का आदेश जारी किया था और पुलिस ने मुनादी करवाया था। इसी मामले में आज एक बार फिर अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुनादी करवा कर चेताया है कि अगर राशिद खान हाज़िर नही होता है तो कुर्की की कार्यवाही भी हो सकती है।
पुलिस को गुमराह करने की हुई कोशिश
आज जब दालमंडी चौकी इंचार्ज मुनादी करवाने राशिद खान के दरवाज़े पर पहुचे तो उसके परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि सभी की ज़मानत हो चुकी है। मगर दालमंडी चौकी इंचार्ज अजय कुमार भी अनुभवी निकले और उन्होंने आदेश ऑनलाइन सर्च करके बता दिया कि राशिद खान की जमानत अभी नही हुई है और अदालत के हुक्म की तामीर होगी।
शातिर है राशिद खान
फरार वारंटी राशिद खान की शातिराना हरकतों के कारण अभी तक वह पुलिस के हत्थे नही लगा है। इस दरमियान सूत्रों की माने तो सपा के कुछ नेताओं का संरक्षण प्राप्त कर यह अपना ठिकाना वाराणसी ही बनाये हुवे है। देखने वाली बात ये होगी कि यह अपनी शातिर हरकतों से बच जाता है या फिर पुलिस के हत्थे पड़ जायेगा।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…