आदिल अहमद
नई दिल्ली: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सतेन्द्र जैन का वीडियो लीक होने को दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने एक गम्भीर चुक मानते हुवे सख्त नाराजगी दिखाई है और ईडी को अदालत की अवमाना का नोटिस जारी करते हुवे जवाब दाखिल करने का हुक्म दिया है। इसके अलावा एक अन्य नोटिस ईडी को जारी करते हुवे पूछा है कि जब आपने पहले हमे सत्येंद्र जैन से जुड़ा कोई भी वीडियो लीक न होने का शपथपत्र दिया था तो फिर ये वीडियो सामने कैसे आया।
जिसके बाद आज शनिवार को बीजेपी के कुछ नेताओं ने जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में जैन मसाज करवाते दिख रहे हैं वीडियो तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को जेल में बंद मंत्री को कथित वीआईपी ट्रीटमेंट मुहैया कराने के आरोप में निलंबित करने के कुछ दिनों बाद सामने आया है। आज जारी किए गए वीडियो में कथित तौर पर सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में अपने सेल में पैर, पीठ और सिर की मालिश कराते हुए देखा जा सकता है। PNN24 न्यूज़ स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकता। मगर इस वीडियो को भाजपा नेता शहजाद जयहिंद ने वीडियो ट्वीट किया है।
शहजाद जयहिंद ने ट्वीट करते हुवे लिखा है, “जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट! क्या केजरीवाल ऐसे मंत्री का बचाव कर सकते हैं? क्या उन्हें बर्खास्त नहीं कर देना चाहिए? यह AAP का असली चेहरा दिखाता है!” इसके अलावा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा, “आपने (अरविंद केजरीवाल) भ्रष्टाचार से लड़ने और वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए पार्टी बनाई। लेकिन यहां एक भ्रष्ट व्यक्ति को सभी सुविधाएं मिल रही हैं।”
इस वीडियो के सामने आने पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि एमसीडी और गुजरात में आप जीत नहीं पा रहे इसलिए सत्येंद्र जैन की बीमारी का मजाक बनाकर जीतना चाहते हो? इससे बुरी सोच इससे घटिया काम कोई नहीं हो सकता कि आप बीमारी का मजाक बनाकर चुनाव जीतना चाहते हो। बीजेपी वालों आप में इंसानियत नाम की कोई चीज नहीं बची है और आप से कोई अपेक्षा भी नहीं है। आप कभी कोड बदल देते हो कभी जज बदलवा देते हो और कभी वकील बदलना देते और जब सारे हथकंडे नाकामयाब हो गए तो बीमारी का वीडियो बनाकर मजाक बना रहे हो।
कोर्ट ने इस वीडियो के जारी करने पर या लीक करने पर ईडी को निर्देश दिया हुआ है कि इसको लीक नहीं किया जाएगा इसके बावजूद इसको लीक किया गया। यह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है इसके ऊपर हम आगे कार्रवाई करेंगे। सत्येंद्र जैन के जेल वाले कपड़े नहीं पहनने पर भी बीजेपी सवाल उठा रही है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेल में जैसा रखा जाता है वैसे ही रह रहे हैं। जेल में कोई कैदियों के एक दूसरे से मिलने पर कोई पाबंदी नहीं है। बीजेपी के लोगों को बकवास करने से पहले जेल का मैनुअल पढ़ना चाहिए।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…