Varanasi

एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय और केशव जालन के द्वारा तकसीम किया गया ट्रैक सूट और नंबर

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी में बुजुर्गो और दिव्यंगो को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन, गंगा आरती दर्शन और बाबा काल भैरव दर्शन करवाने के लिए 80 व्हील चेयर है। जिनका पहले मूल्य निर्धारित नही था। मगर एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय के प्रयास से उनके सेवा का मूल्य निर्धारित पूर्व में हो गया। आज इन चालको के लिए ट्रैक सूट भी बांटे गये, और साथ ही उनके व्हील चेयर पर नम्बर भी उपलब्ध करवाए गए।

ट्रैक सूट वितरण एसपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और जालान्स ग्रुप के अधिष्ठाता केशव जालान ने किया। पुलिस प्रशासन ने इन सभी ह्विलचेयर चालकों को नम्बर एलाट कर दिया है और इनके आधार कार्ड के साथ नाम पते आदि रजिस्टर में तर्ज कर लिए है। ताकि किसी दर्शनार्थी के साथ कोई गड़बड़ी न हो सके। यदि कोई गड़बड़ी हो जाए तो गडबड करने वाले की शिनाख्त हो सके।

गौरतलब है कि गोदौलिया और गिरजाघर चौराहे पर खुद का ह्विलचेयर लेकर दिव्यांग और अशक्त दर्शनार्थियों को यह चालक काफी दिनों से ले जा रहे थे। काशी विश्वनाथ धाम आनेवाले दर्शानार्थियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए प्रशासन ने इनकी नम्बरिंग की और इनका किराया निर्धारित कर दिया था। अब रविवार को इन्हें ट्रैकसूट दिये गये। केशव जलान ने बताया कि बाबा का दर्शन करने कई श्रद्धालु अशक्त और दिव्यांग होते हैं। उनके लिए यह चालक मददगार साबित होते हैं।

एसपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि यह चालक श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, गंगा आरती और कालभैरव दर्शन के लिए ले जाने और लाकर छोड़ने का किराया निर्धारित कर दिया गया है। यह व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है कि निर्धारित दर से अधिक किराया की वसूली नही हो सकेगी। यदि कोई गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

18 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

18 hours ago