ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी में बुजुर्गो और दिव्यंगो को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन, गंगा आरती दर्शन और बाबा काल भैरव दर्शन करवाने के लिए 80 व्हील चेयर है। जिनका पहले मूल्य निर्धारित नही था। मगर एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय के प्रयास से उनके सेवा का मूल्य निर्धारित पूर्व में हो गया। आज इन चालको के लिए ट्रैक सूट भी बांटे गये, और साथ ही उनके व्हील चेयर पर नम्बर भी उपलब्ध करवाए गए।
गौरतलब है कि गोदौलिया और गिरजाघर चौराहे पर खुद का ह्विलचेयर लेकर दिव्यांग और अशक्त दर्शनार्थियों को यह चालक काफी दिनों से ले जा रहे थे। काशी विश्वनाथ धाम आनेवाले दर्शानार्थियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए प्रशासन ने इनकी नम्बरिंग की और इनका किराया निर्धारित कर दिया था। अब रविवार को इन्हें ट्रैकसूट दिये गये। केशव जलान ने बताया कि बाबा का दर्शन करने कई श्रद्धालु अशक्त और दिव्यांग होते हैं। उनके लिए यह चालक मददगार साबित होते हैं।
एसपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि यह चालक श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, गंगा आरती और कालभैरव दर्शन के लिए ले जाने और लाकर छोड़ने का किराया निर्धारित कर दिया गया है। यह व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है कि निर्धारित दर से अधिक किराया की वसूली नही हो सकेगी। यदि कोई गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई की जाएगी।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…