National

देखे वायरल वीडियो: रेप के आरोपी को पकड़ने पहुची पुलिस तो सिक्योरिटी इंचार्ज को अपनी कार से कुचलते हुवे भाग गया पुलिस के सामने ही आरोपी

शाहीन बनारसी

डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस को अपराधी लगातार चुनौती दे रहे है। इसका एक जीता जागता उदहारण आज उत्तर प्रदेश के नोयडा में देखने को मिला जब बलात्कार आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के सामने ही आरोपी अपनी कार से सेक्युरिटी इंचार्ज को कुचलता हुआ फरार हो गया। घटना नोएडा सेक्टर 120 स्थित आम्रपाली जोइडफ सोसायटी की है। आरोपी कार चालक नीरज सिंह के खिलाफ सेक्टर 113 थाने में रेप का मुकदमा दर्ज है।

बताया जाता है कि आरोपी नोएडा की एक निजी कंपनी में जीएम के पद पर काम करता है। युवती भी उसकी कंपनी में काम करती है। मामले में युवती की शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। जिसके बाद से पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। मंगलवार को पुलिस को आरोपी के सोसायटी में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम को उसकी दबिश के लिए भेजा गया था। इसी दौरान उसे पुलिस के आने की कहीं से सूचना लग गई। आरोपी पुलिस से बचने के लिए कार से भाग रहा था। इसी दौरान तेज गति से कार चलाते हुए आरोपी ने गेट पर खड़े सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी को गंभीर रूप से टक्कर मारकर घायल कर दिया था और फरार हो गया।

कार टक्कर से अशोक मावी के कंधे और पैर में गंभीर चोट आई है। बुधवार को सिक्योरिटी इंचार्ज ने इसकी शिकायत थाने में करवाई है। थाना प्रभारी ने बताया मामले में सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर आरोपी जीएम के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,427,338 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सिक्योरिटी इंचार्ज का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस की एक टीम फरार आरोपी की दबिश में लगी हुई।

pnn24.in

Recent Posts