UP

अभ्युदय: यूपीएससी-यूपीपीएससी की कक्षाओं के लिए इतिहास की प्रथम टेस्ट सीरीज की हुई परीक्षायें

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में योजना के तहत संचालित यूपीएससी/यूपीपीएससी के कक्षाओं के लिए विषय इतिहास की प्रथम टेस्ट सीरीज की परीक्षायें करायी गयी।

योजना के नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि इतिहास के टेस्ट सीरीज नं0 01 में 80 गुणवत्तायुक्त प्रश्नों के टेस्ट सीरीज में परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए अब तक अभ्यास करायी गयी। समस्त जानकारियों के सम्बन्ध में ज्ञान का परीक्षण व अभ्यास किया गया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 के जून में आने वाली आईएस परीक्षा/पीसीएस परीक्षा हेतु यह टेस्ट सीरीज की प्रथम श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इस श्रृंखला में विभिन्न विषयों भारतीय इतिहास, भारतीय राजव्यवस्था, भूगोल, समसामयिकी सामान्य रूचि व ज्ञान, मानसिक योग्यता एवं तर्क शक्ति के टेस्ट सीरीज आयोजित किये जायेगें, जिससे परीक्षार्थियों के परीक्षा माहोल में प्रश्नों का अभ्यास हो सके।

इस टेस्ट सीरीज मे पक्षार्थियों द्वारा उत्साहित तरीके से भाग लिया गया तथा विभिन्न प्रश्नों के संदर्भ में अपने समस्त अभ्यास को आगे बढ़ाया गया तथा आगे आने वाले दिनों में इस अभ्यास प्रश्न श्रृंखला के तहत उपरोक्त समस्त विषयों के टेस्ट सीरीज आयोजित किये जायेगें, जिससे कक्षाओं में विकसित संकल्पनाओं के प्रति छात्रों के ज्ञान का परीक्षण हो सके।

डीएसडब्लूओ ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को विभिन्न सीरीज के टेस्ट आयोजित किये जायेगें तथा इस टेस्ट सीरीज के अभ्यास को आगे बढ़ाया जायेगा। आने वाले शनिवार को अन्य विषयों के टेस्ट सीरीज की परीक्षा करायी जायेगी।

Banarasi

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

46 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

20 hours ago