Crime

अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाने को चला अभियान, दस अभियोग दर्ज

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश एवं डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में क्रिसमस, नव वर्ष एवं नगरीय निकाय चुनाव में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के लिए प्रशासन-पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त टीमो ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया, जो 05 जनवरी 2023 तक चलेगा।

डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे हैँ जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, जिस कारण जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 10 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 160 लीटर अवैध शराब और 900 किग्रा लहन बरामद की।

आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर व लीलाकुआं पुलिस चौकी स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से मय स्टाफ ग्राम कोढैया थाना फरधान में दबिश दी, दबिश के दौरान गन्ने के खेतों एवं संदिग्ध घरों से भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद की गई। मौके पर लहन और चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया, एक अभियुक्त को कच्ची शराब बेचते हुए मौके पर गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम मिर्जागंज थाना निघासन में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध घर से कच्ची शराब सहित 1 अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार किया।

आबकारी निरीक्षक के पी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ ग्राम कोठिया थाना पलिया में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध घरों से कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया।आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली ने मय स्टाफ ग्राम नयागांव थाना मैगलगंज में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध स्थान से कच्ची शराब बरामद की गई।

Banarasi

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

25 mins ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

32 mins ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

46 mins ago