Crime

अवैध मदिरा निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाने को चला अभियान, 11 अभियोग दर्ज

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश एवं डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में आगामी माह में नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के लिए प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दैनिक प्रवर्तन अभियान चलाया।

डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, जिस कारण जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 11 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 180 लीटर अवैध शराब और 1750 किग्रा लहन बरामद की।

शनिवार को दैनिक प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम बद्दापुर थाना पसगवां, झारा खेमपुर, बौधनिया थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध खेतों से कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर लहन, चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 3 निघासन ने स्टाफ ग्राम पडुआ थाना निघासन में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार किया।

आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला व बिजुआ पुलिस चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार यादव के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम पड़रिया तुला, बस्तौला, कल्लूपुरवा, मलुकापुर, बलदेव टांडा थाना भीरा में दबिश दी। दबिश के दौरान कच्ची शराब बनाते हुए 3 अभियुक्तों को संयुक्त टीम द्वारा मौके पर गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली ने मय स्टाफ ग्राम मोहमदपुर, बेहडा थाना मितौली में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध घरों में दबिश दी।

दबिश के दौरान संदिग्ध घरों से कच्ची शराब व लहन बरामद की। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा व ईसानगर पुलिस थाना उपनिरीक्षक सुशील के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम मूसेपुर थाना ईसानगर में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब सहित एक अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Banarasi

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago