National

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा” में कोरोना प्रोटोकॉल का करे पालन, अगर संभव न हो तो यात्रा करे स्थगित

आदिल अहमद

राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही “भारत जोड़ो यात्रा” काफी सुर्खियों में है। इस यात्रा में सहयोग और समर्थन देने के लिए राहुल के साथ बहुतो ने कदम से कदम मिलाये है। बताते चले कि “भारत जोड़ो यात्रा” को 100 से ज्यादा दिन हो गये है। यात्रा चल रही है और कार्यकर्त्ता, नेता, अभिनेता और खिलाडियों के साथ साथ आम व्यक्ति और युवा भी इस यात्रा का समर्थन कर रहे है और राहुल को हर कदम पर सहयोग देने के लिए साथ खड़े रह रहे है और कदम से कदम मिलाकर इस यात्रा में चल रहे है।

वही इस यात्रा में ढेरो भीड़ होने के कारण कोरोना का खतरा भी ज्यदा है जिसको ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अशोक गहलोत और राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि “भारत जोड़ो यात्रा से कोरोना के प्रोटोकॉल टूट रहे हैं। दुनियाभर में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है, इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।” पत्र में कहा गया है कि “यात्रा में सिर्फ वैक्सीन ले चुके लोग ही हिस्सा लें और मास्क व सैनेटाइजर का उपयोग किया जाए। साथ ही यात्रा में जुड़ने से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए। अगर यह सब करना संभव न हो तो देशहित में यात्रा को स्थगित किया जाए।”

बताते चले कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही “भारत जोड़ो यात्रा” राजस्थान से हरियाणा पहुंची है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी के प्रदेश प्रमुख उदय भान सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा का राज्य में स्वागत किया। यह यात्रा 23 दिसंबर तक राज्य के अलग-अलग इलाकों से गुज़रेगी। भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु में कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर अब हरियाणा पहुंची है। फरवरी की शुरुआत में जम्मू एवं कश्मीर में यह यात्रा सम्पन्न होगी। यात्रा के तहत 150 दिन में 3,570 किलोमीटर का सफर तय करने का लक्ष्य है।

Banarasi

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

4 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago