Accident

कोयला लेकर पंडित दीनदयाल जंक्शन की ओर जा रही थी मालगाड़ी, तीन वैगन हुए बेपटरी

मो0 चाँद

चंदौली: आसनसोल से कोयला लेकर मालगाड़ी पंडित दीनदयाल जंक्शन की ओर जा रही थी जिसके तीन वैगन बेपटरी हो गये। मालगाड़ी बेपटरी होने से धनबाद पीडीडीयू रूट बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार हावड़ा दिल्ली रूट पर धनबाद मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर मंगलवार की भोर में सवा तीन बजे प्वाइंट संख्या 51/AB अप लाइन पर मालगाड़ी के तीन वैगन के बेपटरी हो गए। अप लाइन बाधित होने से पीडीडीयू आने वाली सात ट्रेनों को पटना के रास्ते चलाया गया। यही नहीं आसनसोल वाराणसी मेमू स्पेशल को भी रद्द कर दिया गया है।

बताते चले कि आसनसोल से कोयला लेकर मालगाड़ी पंडित दीनदयाल जंक्शन की और आ रही थी। ट्रेन कोडरमा से आगे बढ़ी थी और टनकुप्पा स्टेशन पहुंची थी की मालगाड़ी के तीन वैगन बेपटरी हो गए। इससे अप लाइन बाधित हो गया और पीडीडीयू की और आने वाली ट्रेंनें जहाँ तहां खड़ी हो गई। मौके पर गोमो  एवं गया से दुर्घटना राहत यान पहुंच गया। अधिकारीयों की टीम भी मौके पर पहुँच गई।

लाइन बाधित होने के कारण इस रूट की अप हावड़ा- योगनगरी ऋषिकेष दून एक्सप्रेस,  हावड़ा- कालका मेल, हावड़ा- गाँधीधाम एक्सप्रेस, राँची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, हावड़ा- बीकानेर एक्सप्रेस, हावड़ा-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस, सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस को नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-धनबाद- प्रधान खंटा- कुलटी- झाझा-पटना-पंडत दीन दयाल उपाध्याय जं। के रास्ते चलाया गया। वहीं धनबाद-डेहरी ऑन सोन- धनबाद इंटससिटी और आसनसोल- वाराणसी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

7 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

7 hours ago