फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): शुक्रवार को लखनऊ मंडल की आयुक्त डॉ0 रोशन जैकब अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंची, जहां उनके आगमन पर कलेक्ट्रेट स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद आयुक्त डॉ0 रौशन जैकब कलेक्ट्रेट सभागार पहुची, जहा छोटी काशी शिव मंदिर के कॉरिडोर व पाथवे, पर्यटन विकास का प्रजेंटेशन मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में शुक्रवार को कंसल्टेंट कंपनी ने दिया। कंसल्टेंट द्वारा दिए प्रेजेंटेशन पर अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने मंथन किया। मंथन में दर्शनार्थियों की सुविधा, सुरक्षा, पौराणिकता को प्राथमिकता पर लेने की बात कही।
दो केटेगरी में मंदिर स्ट्रीट वेडर्स को शिफ्ट करने का प्लान है। श्रद्धालुओ के भीड़ नियंत्रण हेतु लाइन सिस्टम में सामान्य श्रद्धालुओं एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था दिखाई गई। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने कंपनी को कुछ सुझाव भी दिए। कमिश्नर ने कंसलटेंट एजेंसी को निर्देश दिए कि अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ आज ही एक बार स्पॉट विजिट करे। स्थलीय निरीक्षण के बाद दर्शनार्थियों की सुविधा बढ़ाने, प्राप्त सुझाव पर अमल करते हुए बेहतर प्लान को तैयार कर सीडीओ के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि गोला के पर्यटन विकास एवं छोटी काशी शिव मंदिर कॉरिडोर की कार्यवाही आगे बढ़ सके। यह मुख्यमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकताओं में है।
बैठक में एडीएम संजय सिंह, एएसपी अरुण सिंह, एसडीएम अनुराग सिंह, तहसीलदार विनोद गुप्ता, बीडीओ प्रदीप चौधरी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन तरुणेंद्र त्रिपाठी, अनिल यादव, अनिल जाटव, डीपीआरओ सौम्यशील, पर्यटन सूचना अधिकारी सूचित चौधरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…