शाहीन बनारसी(इनपुट-यश कुमार)
सूरत: काफी दिनों से सुर्खियों में चल रहे गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। बूथ पर लोगों की लंबी कतार दिख रही है। 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। ऐसे में आज भी कई जिलों में दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां होनी हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह नौ बजे तक 4.92% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण के तहत आने वाले क्षेत्रों में कुल 2,39,76,670 मतदाता पंजीकृत हैं। इसमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिला और 497 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। गुजरात में कुल 4,91,35,400 पंजीकृत मतदाता हैं। पहले चरण के लिए 25,434 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्रों में 9,018 और ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416 केंद्रों पर वोटिंग होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पहले चरण में कुल 34,324 बैलेट यूनिट, 34,324 कंट्रोल यूनिट और 38,749 वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) का इस्तेमाल किया जाएगा। कुल 2,20,288 प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर रहेगें। 27,978 पीठासीन अधिकारी और 78,985 मतदान अधिकारी ड्यूटी पर रहेगें।
जिला मतदान
डांग 7.76%
तापी 7.25%
वलसाड 5.58%
सुरेंद्रनगर 5.41%
नवसारी 5.33%
नर्मदा 5.30%
मोरबी 5.17%
गिर सोमनाथ 5.17%
राजकोट 5.05%
कच्छ 5.06%
जूनागढ़ 5.04%
सूरत 4.44%
जामनगर 4.42%
पोरबंदर 3.92%
सबा अंसारी डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज एक पत्रकार वार्ता में…
ए0 जावेद वाराणसी: कातिल चाईनीज मंझे के खिलाफ अभियान के तहत चौक थाना इस्पेक्टर विमल…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: कुम्भ मेले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल उठा…
मो0 कुमेल कानपुर: पुलिस के कई कारनामे वैसे चर्चा में रहते है। कभी चूहे गांजा…
तारिक खान डेस्क: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस क्रम…
आफताब फारुकी डेस्क: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में…