फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बुधवार को “स्मार्ट, ग्रीन व क्लीन सिटी” विषय पर जनपद स्तरीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसमे विद्यार्थियों ने स्मार्ट, ग्रीन और क्लीन सिटी पर केंद्रित चित्रों का प्रदर्शन किया, जिसका शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने फीता काटकर किया।
इसके बाद डीएम ने जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता की शुरुवात मां सरस्वती के चित्र का माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया। डीएम ने बेहतरीन कलाकृतियां बनाने वाले चयनित विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व उन्होंने जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में बनाए गए पोस्टर का प्रेजेंटेशन देखा।
डीएम ने कहा कि कला हमेशा ही नई और सकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत रही है। कला के माध्यम से समाज, जीवन, सुख, दुःख और सभी भावों को व्यक्त करने में मददगार होती है। सभी बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में स्मार्ट ग्रीन एवं क्लीन सिटी के विषय पर अपने मनोभावों को पेंसिल और रंगों के जरिए उकेरा है। जो काबिले तारीफ है। चित्रों में स्मार्ट, ग्रीन व क्लीन सिटी की विविधता झलक रही है।
डीआईओएस डॉ0 लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद भर के माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 100 बेहतरीन पेंटिंग्स को चयनित कर उनकी प्रदर्शनी लगाई गई है। वहीं इन छात्रों को आज सम्मानित किया जा रहा है। वही दस चयनित को मंडल में प्रतिभाग का अवसर मिलेगा। बताते चलें कि यह चित्रकला प्रतियोगिता एवम् प्रदर्शनी शांति निकेतन विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के सेवानिवृत्त प्रोफेसर ख्यातलब्ध मूर्तिकार कृष्णचंद्र बाजपेई के संयोजन में हुई।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…