निसार शाहीन शाह
जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश और बर्फ़बारी का दौर जारी हो गया है। बारिश और बर्फ़बारी ने लम्बे समय से चल रहे सूखे के दौर को तोड़ दिया है। बर्फ़बारी और बारिश से सुहावने मौसम हो गया है जिससे सैलानियों की आमद बढ़ रही है। हो रहे बर्फ़बारी से यातायात पर भी गहरा असर पड़ सकता है। ऐसे में खतरा न हो इसके लिए कई मार्गो को भी किया जा सकता है। पिछले 24 घंटे में श्रीनगर समेत कई जिलों में बारिश और बर्फबारी हुई है। वही मौसम में बदलाव से कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश में अधिकतर इलाकों में मौसम साफ है।
पहलगाम में पांच इंच, कुपवाड़ा में आठ इंच और कोकेरनाग में दो इंच बर्फ गिरी है। बांदीपोरा में 2-5 इंच, ऊपरी इलाकों में 5-8 इंच, गुरेज सेक्टर में 12 इंच, राजदान पास में 18 इंच बर्फ गिरी है। श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जोजीला दर्रे में 20 इंच बर्फबारी हुई। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला रहा। घाटी के कई हिस्सों में कोहरे की मोटी परत छाई रही। इससे श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कम दृश्यता के कारण सुबह हवाई यातायात प्रभावित रहा। सुबह 11:30 बजे के बाद दृश्यता में सुधार होने पर हवाई उड़ानों का संचालन बहाल हुआ।
बर्फबारी से गुलमर्ग और पहलगाम को छोड़कर पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ है। पर्यटकों का कहना है कि नए साल से ठीक पहले पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी का अनुभव करना किसी सपने के सच होने जैसा है। जम्मू में दिनभर मौसम साफ रहा। यहां अधिकतम तापमान 20.6 और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनिहाल में न्यूनतम तापमान 0.8, कटड़ा में 6.5 और भद्रवाह में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…