Accident

जालौन: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार ने घटनास्थल पर तोडा दम

जीशान अली

जालौन: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा जालौन जिले में कुठौंद थाना क्षेत्र के हिमालयन वैली पेट्रोल पंप के पास की है जहाँ अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार, बुद्ध सिंह (40) पुत्र सुरेंद्र बाबू निवासी सोनेपुरा थाना रामपुरा अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर से शंकरपुर की और आ रहे थे। इस दौरान धराना मोड़ पर रात आठ बजे किसी अज्ञात वाहन ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। इससे उनकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने रोड पर शव पड़ा देखा, तो थाना कुठौंद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद पहुंचाया।

थाना कुठौंद प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। उसके घर में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि बुध सिंह के दो लड़के और दो लड़कियां हैं।

Banarasi

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

11 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

12 hours ago