फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का भव्य आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न विभागों से जुड़े करीब 150 पेंशनरों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखीं। कार्यक्रम का संचालन सहायक कोषाधिकारी शिवबालक ने किया।
डीएम ने कहा कि आप यदि 60 वर्ष के हो गये है तो आप स्वयं को असमर्थ न समझे। अपनी दैनिक क्रियाओं के कार्यान्वयन में बदलाव करे। परिवार को समय दें साथ ही अपने लिए भी समय निकाले। उन्होनें पेंशनरों से शासन की योजनाओं के सफल बनानें में सहयोग देने का अनुरोध किया।
सभा में उप्र रिटायर्ड वेलफेयर एसोसिएशन से चंद्रशेखर मिश्रा, सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन से गिरीश चंद मल्होत्रा, उप्र से0नि0 विद्युत परिषद से विजयपाल मिश्रा, उप्र से0नि0 पेंशनर्स एसोसिएशन से राम कुमार श्रीवास्तव, से0नि0 प्राथमिक शिक्षक संघ कल्याण परिषद से जगदीश कटियार एवं नमो नारायण पांडेय ने पेंशनर्स की समस्याओं एवं उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की, पेंशनरों की ओर से जीवित प्रमाण पत्र को लेकर और सहूलियत देने की मांग की। उन्होंने कई अन्य समस्याओं की ओर भी अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।
सभा में वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को आश्वस्त किया कि कोषागार से किसी को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। अगर दिक्कत आए भी तो तत्काल सीधे मुझसे मिलें, तत्काल निराकरण होगा। उन्होंने पेंशनरों की समस्याओं और शंकाओं का एक-एक समाधान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने वरिष्ठ पेंशनर गुरु प्रसाद वर्मा, जनार्दन मिश्रा, बीके बरनवाल, केके अवस्थी, चंद्रशेखर मिश्रा, विजय पाल मिश्र, जलदेवी वर्मा को माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, डीईओ कुलदीप दिनकर, ईई नलकूप शैलेंद्र यादव, ईई सिंचाई राम बहादुर, सहित विभिन्न अधिकारी एवं काफी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…