फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): गुरुवार की शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में शासन की प्राथमिकता वाले 37 प्रारूपो की बृहद समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से काम करते हुए विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं। विकास कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित हो।
डीएम ने डीएसटीओ को निर्देश दिए कि 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं में गठित कमेटी में प्रत्येक माह विजिट करके गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित कराए। साथ ही निर्देश दिए कि 10 से 50 लाख के मध्य वाले विकास कार्यों व परियोजनाओं में अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त कर उनका अनुश्रवण कराकर गुणवत्ता सुनिश्चित कराए।
सीएम सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा के दौरान डीएसडब्लूओ ने बताया कि गत लक्ष्य 150 पूर्ण कर लिया है, वर्तमान में 2042 का लक्ष्य आया है, जिसमें 704 पंजीकरण हो गया है। डीएम ने विभिन्न सरकारी पेंशन योजनाओ के आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा की। निर्देश दिए कि वृद्धावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांग पेंशन में आधार सीडिंग की प्रगति बढ़ाएं, ताकि पेंशन के अंतरण में कोई असुविधा ना हो। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं से जुड़कर भविष्य को संवारे।
बैठक में पीएम आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, पीएम ग्राम सड़क योजना, सामुदायिक शौचालय, पंचायत घर, ग्राम निधि भुगतान, सीएम कन्या सुमंगला योजना उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सीएम नारी सम्मान योजना, ऑपरेशन कायाकल्प सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
डीएम ने पीएम फसल बीमा योजना के तहत बीमित व्यक्तियों की संख्या कम होने का कारण जाना, ब्लॉक स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। कहा कि विशेष प्रयास करते हुए बीमित किसानों की संख्या बढ़ाएं, इसमें बीडीओ लोड लोड ले।
डीएम ने सरकारी विभागों के विद्युत बकाए की समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के अफसर नदारद रहे, जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई एवं विद्युत विभाग के सभी अधीक्षण अभियंताओं एवं अधिशासी अभियंताओं का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही शुक्रवार की रात्रि आठ बजे अलग से समीक्षा करने की बात की।
डीएम ने सीएमओ को संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। निजी चिकित्सालय से प्रसव की प्रॉपर रिपोर्टिंग हो, जो चिकित्सालय रिपोर्टिंग ना करें उसके विरुद्ध कार्यवाही करें। 108, 102 एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम की समीक्षा की। जिन मामलों में एंबुलेंस समय से नहीं उपलब्ध हुई, उसका कारण जाना। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस नियत रिस्पांस टाइम के भीतर रिपोर्ट करें, इसकी प्रॉपर मॉनिटरिंग हो, इसे सीएमओ सुनिश्चित कराए।
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…
तारिक खान डेस्क: संभल ज़िले में रविवार की सुबह जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…