फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के तत्वावधान में आचार्य नागार्जुन विश्व विद्यालय गुन्टूर, विजय बाड़ा, आन्ध्रप्रदेश में 17 से 22 दिसम्बर 2022 तक आयोजित 05 दिवसीय नेशनल स्पोर्ट मीट 2022-23 में प्रतिभाग करने हेतु एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय सोनहा खीरी में अध्ययनरत 63 सदस्यीय छात्र-छात्राओं के दल (बस) को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने एडीएम संजय सिंह, परियोजना अधिकारी यू.के. सिंह के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने बताया आंध्र प्रदेश में आयोजित नेशनल स्पोर्ट मीट 2022-23 में सम्पूर्ण भारत के अलग-अलग प्रान्तों में संचालित माडल आवासीय विद्यालयों में अघ्ययनरत जनजाति के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
श्री सिंह ने बताया कि नेशनल मीट में खीरी के सौनहा में संचालित विद्यालय के 63 छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया जाएगा। जनपद के छात्र-छात्राओं को भेजने हेतु जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन बच्चों के चयन के साथ अन्य तैयारियॉ पूरी की गई। श्री सिंह ने बताया कि लखनऊ तक बच्चे बस के माध्यम से जाएंगे। उसके बाद की यात्रा ट्रेन से की जाएगी। इस अवसर पर एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…