UP

पेंशनर्स दिवस के अवसर पर कल कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि 17 दिसंबर दिन शनिवार को पेंशनर्स दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने जिले के सभी पेंशनर्स संगठन एवं पेंशनरों  से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उसे सफल बनाए। उन्होंने बताया कि पेंशन संबंधी समस्त समस्याओं का निदान एवं समाधान किया जाएगा। इसमें सभी कार्यालय अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।

Banarasi

Recent Posts