UP

प्रदेश में ठण्ड का कहर: पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए जारी हुआ अलर्ट, बारिश के आसार

मो0 कुमेल

लखनऊ: प्रदेश में ठंड अपना कहर बरपा रहा है. घने कोहरे ने पुरे प्रदेश को अपनी आगोश में ले रखा है. तो दूसरी ओर ये सर्द बर्फीली हवाए. गलन भी काफी है. सर्द बर्फीली हवाओ ने निकल रही हलकी धुप का असर भी बेअसर कर दिया है. कोहरे और हवाओं ने मिलकर दिन के पारे को एकदम से गिराना शुरू कर दिया है। पछुवा हवाओ ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. वही लगातार बढ़ रहे ठण्ड ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर रखा है. मौसम वैज्ञानिकों ने किसान भाइयो को भी खेतो के प्रति अलर्ट रहने को कहा है.

बताते चले कि दिन का तापमान सामान्य से नौ डिग्री तक नीचे चले जाने से रविवार को बरेली सबसे ठंडा रहा.  यहां अधिकतम तापमान 11.0 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम पारा 8.6 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फिलहाल ऐसे ही हालात रहने वाले हैं। 19 और 20 जनवरी को पानी बरसने के भी संकेत मिल रहे हैं। वहीं आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूरे प्रदेश में कहीं अत्यधिक घना कोहरा रहने और कोल्ड डे के आसार हैं।

प्रदेश को घने कोहरे ने अपनी चपेट में ले रखा है। मौसम बुलेटिन के मुताबिक, लखनऊ में अधिकतम पारा 15.3 और न्यूनतम पारा 6.2 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं बरेली के बाद जिन जिलों में तापमान सबसे कम रहा, उनमें हरदोई में अधिकतम पारा 12 डिग्री रहा, इसमें 7.5 डिग्री की कमी रही,जबकि न्यूनतम पारा 9.5 डिग्री दर्ज हुआ। लखीमपुर खीरी में रातें तो 10.1डिग्री सेल्सियस के साथ थोड़ी सी राहत वाली रहीं, लेकिन दिन का तापमान यहां भी 12 रहा जो सामान्य से 8.9 डिग्री कम रहा। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 19 डिग्री को लांघ न सका और 20 से कम बना रहने से हाड़ कंपाने वाली ठंड जैसे हालात बने रहे।

वहीं रात का पारा 3 डिग्री से लेकर 11.2 डिग्री के बीच रहा। फुरसतगंज में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री रहा। आगरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हमीरपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, इटावा, कानपुर सिटी में रात का तापमान 6 डिग्री से कम रहा। जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, श्रावस्ती, बहराइच, खीरी, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, जौनपुर, मथुरा, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, हापुड़, जीबीनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, सीतापुर, अमेठी जिलों में कोल्ड डे कंडीशन सक्रिय होगी।

वही कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, सीतापुर, हरदोई, महोबाद, झांसी, ललितपुर, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, एसके नगर, गोरखपुर, फतेहपुर, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर, एसआर नगर, वाराणसी, चंदौली और आसपास के इलाकों में कोहरे को लेकर चेतवानी दिया गया है।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

11 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

11 hours ago