फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): बलरामपुर फाउन्डेशन, बलरामपुर से निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बुधवार को खीरी जिले को कई सोगाते मिली, जिन्हें जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बलरामपुर फाउन्डेशन के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आम जनमानस को समर्पित किया।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से उप स्वास्थ्य केंद्र को बहुत अच्छी तरह से विकसित किया है, जो बेहतर सुविधाएं से लैस है। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ एएनएम के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होंगी। उन्होंने प्रधान को निर्देश दिए कि उप स्वास्थ्य केंद्र के परिसर के समीप वाले तालाब को विकसित किया जाए।
रड़ादेवरिया में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह ने सैकड़ों गरीब, जरूरतमंद, असहाय, व्यक्तियों को कंबल का वितरित किए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, बिजुआ अमित सिंह, बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 इकाई-गुलरिया के मुख्य महाप्रबन्धक योगेश कुमार सिंह की मौजूद रहे।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…