UP

बलरामपुर फाउन्डेशन ने सीएसआर से दी खीरी को कई सौगाते, डीएम ने पत्नी संग किया लोकार्पण

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): बलरामपुर फाउन्डेशन, बलरामपुर से निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बुधवार को खीरी जिले को कई सोगाते मिली, जिन्हें जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बलरामपुर फाउन्डेशन के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आम जनमानस को समर्पित किया।

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई-गुलरिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने अपनी धर्मपत्नी जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह के संग निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत क्रमश उप स्वास्थ्य केन्द्र, ताजपुर (भदेड़) का विनिर्माण व सौन्दर्यीकरण तथा रैनबसेरा, शौचालय निर्माण, उप स्वास्थ्य केन्द्र, रड़ादेवरिया का विनिर्माण व सौदर्यीकरण तथा रैनबसेरा निर्माण, उप स्वास्थ्य केन्द्र, गुलरिया रैनबसेरा, शौचालय निर्माण का लोकार्पण पूरे विधि विधान से शिलापट का अनावरण कर किया।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से उप स्वास्थ्य केंद्र को बहुत अच्छी तरह से विकसित किया है, जो बेहतर सुविधाएं से लैस है। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ एएनएम के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होंगी। उन्होंने प्रधान को निर्देश दिए कि उप स्वास्थ्य केंद्र के परिसर के समीप वाले तालाब को विकसित किया जाए।

बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 इकाई-गुलरिया के मुख्य महाप्रबन्धक योगेश कुमार सिंह ने बलरामपुर फाउन्डेशन से निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत खीरी जिले में कराए कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से जिला प्रशासन के मागदर्शन, निर्देशन में सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत फाउंडेशन अपने सामाजिक एवं जनहितार्थ कार्यों को जारी रखेगा। बलरामपुर फाउंडेशन सीएचसी बिजुआ को मॉडल के रूप में विकसित करेंगे। इसी के साथ एक विद्यालय को प्रदेश में बेहतर बनाएंगे।

रड़ादेवरिया में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह ने सैकड़ों गरीब, जरूरतमंद, असहाय, व्यक्तियों को कंबल का वितरित किए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, बिजुआ अमित सिंह, बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 इकाई-गुलरिया के मुख्य महाप्रबन्धक योगेश कुमार सिंह की मौजूद रहे।

Banarasi

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

4 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago