फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): मुख्य सचिव, उप्र लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जायेगा। इस वर्ष भी प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओर 19 से 25 दिसम्बर 2022 के मध्य बनाए जाने का निर्णय लिया है।
डीएम ने बताया कि इस सप्ताह के तहत लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील मुख्यालय / पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार की केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली ( CPGRAMS) में लम्बित लोक शिकायतों का निराकरण, स्टेट पोर्टल (आईजीआरएस) में प्राप्त लोक शिकायतों का निराकरण, आनलाइन सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में वृद्धि करना, सर्विस डिलीवरी आवेदनों का निस्तारण, सुशासन के क्षेत्र में किए गए नवाचारों को फोटोग्राफ के साथ पोर्टल पर अपलोड , लोक शिकायतों के निराकरण के सम्बन्ध में जनपद द्वारा कम से कम एक “सफलता की कहानी” (Success Story) को पोर्टल पर अपलोड किया जाना, सुशासन सप्ताह के मध्य प्रत्येक कार्यक्रमों में आजादी का अमृत महोत्सव का लोगों तथा जी-20 का लोगो अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाये।
उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के प्रधान, समस्त सदस्यगण व ग्राम स्तरीय कर्मचारीसचिव, ग्राम पंचायत, पंचायत सहायक/एकाउन्टेन्ट/कम-डाटा इण्ट्री आपरेटर, ग्राम रोजगार सेवक, लेखपाल, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा नामित कोटेदार, ए0एन0एम0/आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्री बीसी सखी थाने/बीट का सिपाही अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
सुशासन सप्ताह के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु शहरी क्षेत्र हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय सिंह व ग्रामीण स्तर पर जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया। वही सप्ताह में गतिविधियों की रिपोर्टिंग एवं क्रियान्वयन की जिम्मेदारी डीपीआरओ सौम्यसील सिंह को सौंपी गई है।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…