फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): खीरी में “सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में भव्य आगाज हुआ। डीएम ने छाउछ ग्राम पंचायत सचिवालय से सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया।
डीएम ने कहा कि मुख्य सचिव, उप्र शासन लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज चौपाल आयोजित करते हुए योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने सुशासन सप्ताह की आवश्यकता व प्रासंगिकता बताइ। ग्राम सचिवालय परिसर में बने लाइब्रेरी का अवलोकन किया, निर्देश दिए कि ग्राम वासियों के लिए से और उपयोगी बनाते हुए सक्रिय रखा जाए। इस दौरान ग्राम प्रधान अमन चंद्रा, सचिव ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेम प्रकाश भार्गव, पंचायत सहायक गौरव वर्मा, उचित दर विक्रेता प्रेम कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। वही सभी तहसीलों में एसडीएम, तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारियों ने भ्रमण सील रहकर सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित चौपालों का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया।
सुशासन सप्ताह के नोडल अधिकारी/डीपीआरओ सौम्यशील ने बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत 19 से 25 दिसम्बर के मध्य विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। सुशासन सप्ताह के तहत जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर जिलेभर में भारत सरकार की केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली में लम्बित लोक शिकायतों का निराकरण, स्टेट पोर्टल (आईजीआरएस) में प्राप्त लोक शिकायतों का निराकरण, आनलाइन सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में वृद्धि करने, सर्विस डिलीवरी आवेदनों का निस्तारण पर बल दिया। सुशासन सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव का लोगों, जी-20 का लोगो अनिवार्य रूप से प्रदर्शन हुआ।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…