International

सिंगापुर के एक इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग से एक भारतीय सहित 38 लोगो की मौत

आफताब फारुकी

सिंगापुर के एक इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लगने से एक भारतीय नागरिक समेत 38 लोगों की मौत हो गई है। सिंगापुर में औद्योगिक एरिया में आग लगने की ये इस साल की 46वीं घटना है, जो 2016 के बाद से सबसे ज्यादा है, जो बताता है, कि सिंगापुर में मजदूरों की जिंदगी के साथ कितना ज्यादा खिलवाड़ किया जाता है और देश में फैक्ट्रियों के अंदर कामकाज को लेकर कितनी गड़बड़ियां हैं।

सिंगापुर के मिनिस्ट्री ऑफ मैनपावर ने कहा है कि, उसने एशिया टेक्निकल गैस के नियोक्ता को ज्वलनशील गैस सिलेंडरों की जांच और रख-रखाव से संबंधित सभी गतिविधियों को फौरन बंद करने का आदेश दिया है। स्ट्रेट्स टाइम्स अखबार ने मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा है कि, “ज्वलनशील गैसों वाले गैस सिलेंडरों से निपटने के दौरान ऐसी गैसों के किसी भी लीकेज को रोकने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए जाने चाहिए, कि काम का माहौल इग्निशन स्रोतों से मुक्त हो।”

सिंगापुर के मिनिस्ट्री ऑफ मैनपावर ने शनिवार को कहा कि, प्रारंभिक जांच के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 21 तुआस एवेन्यू-3 साइट पर लगी आग बेकाबू हो गई, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है, कि इंडस्ट्रियल एरिया में सिलेंडरों से अनियंत्रित एसिटिलीन गैस रिलीज होने के कारण भीषण आग लग गई थी, जिसे अब काबू में कर लिया गया है। आग लगने की वजह से मारे गए भारतीय नागरिक की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। वहीं, इस आग में एक 43 वर्षीय चीनी नागरिक भी झुलस गया है, जिसका इलाज सिंगापुर जनरल अस्पताल में किया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

1 day ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

2 days ago