शाहीन बनारसी
वाराणसी: वाराणसी के नई सड़क मैदान में कल शनिवार की रात जश्न-ए-ईद मिलादुन्ननबी और गौसुलवरा शान-ओ-शौकत और पुरे एहतराम के साथ मनाया गया। अंजुमन गुलामान-ए-गौस-ए-पाक की जानिब से एक आलिशान प्रोग्राम में शहर और दूर दराज़ से आई अन्जुमन ने अपने कलाम से लोगो का दिल मोह लिया। जैसे ही नात्ख्वा ने “हिज्र सरकार के गम में जो कज़ा आई है” पढ़ा, तमाम आशिक-ए-रसूल झूम उठे थे।
अन्जुमानो के कलाम पर तमाम आशिक-ए-रसूल सुभान अल्लाह की सदा के साथ झूम उठते थे। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में सैकड़ो आशिक-ए-रसूल ने शिरकत किया। आयोजनकर्ताओं ने तमाम आने वाले लोगो के लिए चाय और नाश्ते का भी इंतज़ाम कर रखा था जिससे श्रोताओं को किसी तरीके की ज़हमत न उठानी पड़े। इस कदीमी प्रोग्राम में पहली बार युवाओं ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यु-ट्यूबे और बड़ी स्क्रीन पर किया जो देखते ही बनता था। मंच की साज सज्जा से लेकर आसपास के खुशनुमा माहोल की सजावट में कोई कसर युवाओं ने नही छोड़ी थी।
कार्यक्रम की सदारत मशहूर और मकबूल सूफी संत मो0 ज़कीउल्लाह कादरी ने किया। कार्यक्रम में मुख़्तार अहमद, मोहम्मद इरफ़ान “बाबु हाजी,” फुरकान खान, फैजी अहमद “बाबु नकाब”, रज्जब अख्तर “राजा”, मसिऊज़्ज़म बाबु, रईस आलम “पप्पू”, फरीद आलम, जीशान अहमद, हाजी आसिफ चौधरी, मोहम्मद रिजवान “शेरू”, साकिब खान, इमरान खान आदि युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…