Others States

देखे वीडियो: अविश्वास प्रस्ताव न आ पाने से नाराज़ भाजपा नेता ने दफ्तर में घुस कर किया बीडीओ पर कुर्सी से हमला, सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल

मो0 कुमेल

डेस्क: पश्चिम बंगाल के दीनापुर स्थित बालूघाट के खंड विकास अधिकारी पर भाजपा नेता के द्वारा कुर्सियों से हमला करके घायल कर देने की घटना सामने आई है। मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा नेता को बीडीओ पर कुर्सी से हमला करते साफ़ साफ़ देखा जा सकता है।

मामला दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट स्थित खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कार्यालय का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि आज सोमवार को जब खंड विकास अधिकारी अपने दफ्तर में बैठे थे तभी भाजपा मंडल सभापति सुभाष सरकार उनके दफ्तर आये और आते के साथ ही वह कुर्सियों से उन पर वह हमलावर हो गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कुर्सी लेकर भाजपा नेता ने बीडीओ पर पहले हमला किया और उसके बाद दफ्तर में रखी एक अन्य कुर्सी खीच कर उनको मारा और तुरंत दफ्तर से बाहर चले गये।

इस घटना में बीडीओ अनुज सिकदर के सिर और हाथ में गम्भीर चोटें आई हैं। पुलिस ने भाजपा मंडल सभापति सुभाष सरकार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है और भाजपा नेता की तलाश जारी है। बताया जाता है कि 2018 के पंचायत चुनाव में बालुरहाट के डांगा पंचायत की 20 में से 11 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। तृणमूल ने नौ जीतीं। भाजपा ने बोर्ड का गठन किया। बाद में प्रधान तृणमूल में शामिल हो गए, जिसने दोनों दलों को समान सीटों के साथ छोड़ दिया। तृणमूल के एक सदस्य की पिछले महीने मृत्यु हो गई, जिससे भाजपा को एक और सीट मिली। इसके बाद भाजपा ने प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा। इसी के चलते सोमवार को पंचायत कार्यालय में बैठक बुलाई गई, जिसमें बीडीओ के प्रतिनिधि भी गए, लेकिन बीडीओ नहीं गए।

आरोप है “बीडीओ के प्रतिनिधियों ने भाजपा से कहा कि वे दिखाएं कि उनके पास 11 सदस्य हैं। भाजपा सदस्यों ने विरोध करते हुए कहा कि अभी पंचायत में 19 सदस्य हैं और उनके साथ 10 सदस्य हैं। बीडीओ के प्रतिनिधि सहमत नहीं थे, जिसके कारण तनाव हुआ और भाजपा प्रस्ताव को पेश नहीं कर सकी। बताया जाता है कि जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, बालुरघाट पुलिस ने उन्हें तितर-बितर कर दिया। जिससे नाराज होकर भाजपा नेता सुभाष सरकार बीडीओ के कार्यालय पहुचे और बीडीओ सिकदर के कक्ष में गए। वहा उन्होंने कुर्सी उठाईं, उन पर फेंकी और कक्ष से बाहर चले गए। उसकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस बीडीओ कार्यालय पहुंची। सिकदर को जिला अस्पताल ले जाया गया।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

9 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

10 hours ago