शाहीन बनारसी
नई दिल्ली: आज बुधवार की सुबह दिल्ली को शर्मसार कर देने वाली एक और घटना ने समाज और इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। पश्चिमी दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में सुबह 9 बजे के करीब कक्षा 12 में पढने वाली एक 17 वर्ष की छात्रा जब स्कूल जाने के लिए निकली और अपनी बहन के साथ खडी थी तभी बाइक सवार दो युवको ने उस पर तेज़ाब फेक दिया। इस एसिड अटैक में छात्रा जख्मी हो गई और उसे सफदरजंग अस्पताल इलाज हेतु भर्ती करवाया गया है।
वही पीडिता के सम्बन्ध में मिल रही जानकारी के अनुसार पीड़िता का चेहरा सात-आठ प्रतिशत तक झुलस गया है और आंखें भी प्रभावित हुई हैं। उसे आईसीयू में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है। इस घटना को लेकर आक्रोश फैलने के बाद उपराज्यपाल वी0के0 सक्सेना, महिला समूहों और अन्य लोगों ने प्रतिबंध के बावजूद बाजार में तेजाब उपलब्ध होने पर सवाल उठाया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया कि आरोपियों ने इतना साहस कैसे जुटाया होगा। वही दिल्ली के उपराज्यपाल वी0के0 सक्सेना ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुवे पुलिस आयुक्त से बात की और घटना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। इस रिपोर्ट में यह भी बताने के लिए कहा गया है कि शहर में बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद तेजाब कैसे खरीदा गया।”
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि एसिड अटैक मामले में सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए। डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा, ‘‘आयोग ने कई नोटिस जारी किए, कई सिफारिशें कीं, लेकिन तेजाब की बिक्री जारी है। जैसे सब्जियां बिकती हैं, वैसे ही कोई भी तेजाब खरीदकर किसी लड़की पर फेंक सकता है। इस मुद्दे पर सरकारों क्यों आंख मूंदे हुए हैं? जब किसी लड़की पर तेजाब से हमला किया जाता है तो उसकी आत्मा जख्मी होती है और उसका जीवन बर्बाद हो जाता है।” उन्होंने कहा, ‘‘ हम तेजाब की बिक्री के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।” तेजाब की बिक्री पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए आयोग अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है।
सबा अंसारी डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज एक पत्रकार वार्ता में…
ए0 जावेद वाराणसी: कातिल चाईनीज मंझे के खिलाफ अभियान के तहत चौक थाना इस्पेक्टर विमल…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: कुम्भ मेले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल उठा…
मो0 कुमेल कानपुर: पुलिस के कई कारनामे वैसे चर्चा में रहते है। कभी चूहे गांजा…
तारिक खान डेस्क: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस क्रम…
आफताब फारुकी डेस्क: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में…