Health

चीन में मौत का कहर बरपा रहे कोरोना के BF7 वरियेंट के चार मामले मिले भारत में भी, दो गुजरात के मरीज़ हो चुके है स्वस्थ

आफताब फारुकी

चीन में अचानक कोरोना संक्रमण फैलने के लिए BF।7 वेरिएंट सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये वेरिएंट इम्यून सिस्टम से बच निकलता है, संक्रमित होते ही व्यक्ति स्प्रेडर बन जाता है और तेजी से लोगों को संक्रमित करता है। इसी वरियेंट ने चीन में मौत का कोहराम मचा रखा हुआ है। जिसके बाद भारत में भी इसके पहले इसके चार मामले मिल चुके है जिनमे दो गुजरात से है और दो ओड़िसा से। गुजरात सरकार के अनुसार दोनों मरीज़ अब स्वस्थ हो चुके है।

आईएनएसएसीओजी की आकड़ो से मिली जानकारी के मुताबिक चार BF7 वरियेंट भारत में मिले हैं। चारो केस गुजरात और ओडिशा में मिला है। भारत में इस सब वेरिएंट का जुलाई में एक,  सितंबर में दो और नवंबर में एक मामला मिला है। बता दें, BF7 वेरिएंट BA5 का सब लिनेयेज है। चीन में मामले बढ़ाने के पीछे ये वेरिएंट अहम है। जानकारी के अनुसार, गुजरात के वडोदरा शहर के सुभानपुरा क्षेत्र में रहने वाली 61 वर्षीय महिला 11 सितंबर 2022 को अमेरिका से आई थी और उन्‍हें 18 सितंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। मरीज ने फाईज़र वैक्‍सीन की तीन डोज ली थी और होम आइसोलेशन में थी। महिला का सैंपल जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए गांधीनगर भेजा गया था और BF7 सब वेरिएंट के लिए जीनोम सीक्‍वेंसिंग का रिजल्‍ट आज आया। मरीज का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है।

गाइडलाइंस के अनुसार, कोविड पॉजिटिव पाए जाने के दौरान उसके ‘क्‍लोज कांटेक्‍ट’  के तीन लोगों का भी टेस्‍ट कराया गया था जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।गौरतलब है कि चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत भी सतर्क हो गया है। केंद्र सरकार कोरोना के मामलों पर नजर रख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस सिलसिले में आज शीर्ष अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ महामारी की स्थिति पर समीक्षा बैठक की।

pnn24.in

Recent Posts

सामन्तवादी सत्ता को PDA पावर से हराना होगा: सांसद रामाशंकर राजभर

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): सलेमपुर लोकसभा के रामाशंकर राजभर नें सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र…

7 hours ago

यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे एसीपी मोहसिन खान और आरोप लगाने वाली पीएचडी छात्रा नहीं आई एसआईटी के सामने बयान दर्ज करवाने

ईदुल अमीन डेस्क: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में नामजद एसीपी…

9 hours ago