आदिल अहमद
नई दिल्ली: दिल्ली के मॉडल बस्ती इलाके में स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका द्वारा अमानवीय कृत्य की घटना सामने आये है जहा कल गुरुवार को पांचवीं कक्षा की एक छात्रा को उसकी शिक्षिका ने पहले कैंची से मारा फिर स्कूल की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। बच्ची को सिर में चोटें आईं हैं। पीडिता बच्ची को बाड़ा हिंदुराव अस्पताल में एडमिट कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है। वही बताया जा रहा है कि इसके अलावा एक बच्चे को भी टीचर ने सिर में डंडा मार के घायल किया है।
इस मामले में मध्य दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा है कि “मॉडल बस्ती में एक स्कूल में एक शिक्षिका आज हिंसक हो गईं। उन्होंने कमरा अंदर से बंद कर के बच्चों के बॉटल तोड़ दिए। एक बच्ची पर उन्होंने कैंची से हमला किया, उसके बाद उसको क्लास के पास की बालकनी से नीचे फेंक दिया। बच्ची के सिर पर 2-3 जगह चोटें आई। एक शिक्षिका बीच में बचाने आई तो उन्हें भी चोटें पहुंचाई हैं। इसमें हम कार्रवाई कर रहे हैं।“
उन्होंने बताया कि “बच्ची की हालत अभी ठीक है। हमने शिक्षिका को हिरासत में ले लिया है। निगम प्राथमिक बालिका विद्यालय, मॉडल बस्ती, करोल बाग की पहली मंजिल से एक छात्रा को फेंकने के आरोप में शिक्षिका गीता रानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। छात्र के इलाज का सारा खर्च एमसीडी वहन करेगी। अस्पताल में बच्ची का इलाज करवाया जा रहा है। टीचर के खिलाफ 307 के तहत केस दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।“
आदिल अहमद डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के…
अनिल कुमार पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य…
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…