National

रेलवे में नौकरी का झांसा देकर शिवरामन ने ठग लिया करोडो, उसके बाद एक महीने से रेलवे के प्लेटफार्म पर प्रशिक्षण के नाम पर खडा करवा कर गिनवा रहा था ट्रेन और उसके डब्बे

आफताब फारुकी

नई दिल्ली: ईओडब्ल्यू में आज एक केस दर्ज हुआ है। दर्ज केस में पीड़ित बेरोजगार नवजवान है जिनको नौकरी दिलवाने के नाम पर करोडो रुपया ठग कर एक महीने से रेलवे स्टेशन पर खडा करके आने जाने वाली ट्रेनों की गिनती और डब्बो की गिनती करवा रहा था। ठग ने उन्हें यह प्रशिक्षण के दरमियान दिया जाने वाला काम बता कर एक महीने तक उनसे रोज़ 8 घंटे नई दिल्ली के अलग अलग प्लेटफार्म पर ट्रेन और उनके डब्बे गिनवाए। खुद को ठगे जाने का अहसास होने पर पीडितो ने इसकी शिकायत पुलिस से किया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

सभी पीड़ित तमिलनाडु के निवासी है। उनकी संख्या कम से कम 28 बताया जा रहा है। इस संख्या में इजाफा होने की भी संभावना है। यह सभी लोग करीब एक महीने तक रोजाना आठ घंटे आने-जाने वाली ट्रेनों तथा उनके डिब्बों की गिनती कर रहे थे। वे इस बात से बेखबर थे कि वे नौकरी के नाम पर वह लोग धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। उन्हें बताया गया था कि यह यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई), यातायात सहायकों और क्लर्कों के पदों के लिए उनके प्रशिक्षण का हिस्सा है।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में दायर एक शिकायत सुब्बा स्वामी ने दर्ज करवाया है। उसके अनुसार दर्ज हुई प्राथमिकी में, पीड़ित ने आरोप लगाया है कि वह दिल्ली के एक एमपी क्वार्टर में कोयम्बटूर निवासी शिवरमन नामक व्यक्ति से मिला था। शिवरमन ने सांसदों और मंत्रियों के साथ अपनी जान-पहचान का दावा किया और पैसे लेकर बेरोजगारों के लिए रेलवे में रोजगार की पेशकश की।  इसके बाद सुब्बसामी नौकरी की तलाश कर रहे तीन लोगों के साथ दिल्ली आया और बाद में नौकरी पाने के लिए 25 लोग और उनके साथ आए।

ईओडब्ल्यू ने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया कि यह एक नौकरी घोटाला था और आगे की जांच चल रही है। रेल मंत्रालय में मीडिया और संचार के अतिरिक्त महानिदेशक योगेश बवेजा ने इस तरह के नौकरी घोटालों के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड नियमित रूप से सलाह जारी कर रहा है और आम लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी के खिलाफ सतर्क कर रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह ने जम्मू कश्मीर को जल्द ही दुबारा राज्य का दर्जा मिलने की जताया उम्मीद

सबा अंसारी डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज एक पत्रकार वार्ता में…

5 hours ago

वाराणसी: इस्पेक्टर चौक विमल मिश्रा का कातिल चाईनीज मंझे पर तगड़ा व़ार, 5 कुंटल से अधिक चाईनीज मंझे संग आरिफ गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: कातिल चाईनीज मंझे के खिलाफ अभियान के तहत चौक थाना इस्पेक्टर विमल…

8 hours ago

प्रयागराज कुम्भ मेला क्षेत्र में अवैध रूप से घूमता हुआ मिला विदेशी नागरिक, मेला क्षेत्र में कैम्प में बनाया था ठिकाना

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: कुम्भ मेले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल उठा…

8 hours ago

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल ने किसान आन्दोलन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा

आफताब फारुकी डेस्क: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में…

11 hours ago