Varanasi

लोहता में किशोर की गला रेत कर हत्या प्रकरण में पुलिस ने साक्ष्य छिपाने वाले सईद-उल-हक को किया गिरफ्तार

मो0 सलीम

वाराणसी: वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के महमूदपुर ग्राम स्थित तकिया मोहल्ले में हुई किशोर हुसैन के हत्या प्रकरण में आज घटना के साक्ष्य को छिपाने और मिटाने वाले अभियुक्त सईद-उल-हक को गिरफ्तार कर लिया है। सईद-उल-हक पर आरोप है कि उसने घटना के बाद हत्याभियुक्त बाल अपचारी के खून से लथपथ पकड़ो को किरोसिन डाला कर जला दिया था और आला-ए-क़त्ल चाक़ू को छिपा दिया था।

लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि इस हत्याकाण्ड में विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि हुसैन की हत्या के बाद बाल अपचारी के खून से सने कपडे को किरोसीन के तेल से जलाने और आला कत्ल लोहे की छूरी को छिपाने के जुर्म में यह व्यक्ति सह अभियुक्त है। जिसकी शिनाख्त सईद-उल-हक (31) के रूप में हुई थी। आज धमरिया पुल के पास से वह कही फरार होने के फिराक में था तबाही मुखबिर की सुचना पर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब हो कि 10 दिसम्बर शनिवार को महमूद्पुर तकिया मोहल्ले में क्रिकेट खेलने के दौरान किशोर हुसैन की गला रेत कर हत्या हो गई थी। पुलिस ने इस हत्या का सफल अनावरण करते हुवे महज़ घटना के 40 घंटे के अन्दर ही हत्याभियुक्त एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया था।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

1 day ago